Royal Trains: भारत की लाइफलाइन उसकी ट्रेनें (Indian Railway) हैं। देश के कोन-कोने को कनेक्ट करती ये ट्रेनें यात्रियों के ट्रैवल एक्सपीरिएंस को सस्ता और बेहतरीन बनाती हैं। IRCTC लोगों को ऐसे में खास त्योहारों और वीकेंड्स (Weekend getaways) पर सस्ते टूर पैकेजेस भी ऑफर करता है। अगर आप भी फैमिली के साथ किसी वीकेंड को शानदार बनाना चाहते हैं तो आप Palace on Wheels पर जरूर जाएं। जब ट्रेन ऊंची-नीची घाटियों, रेतीली धरती, गहरे समंदर, ऊंचे झरनो और बर्फीली वादियों के बीच से गुजरती है तो नजारा ही कुछ और होता है।