Lok Sabha Elections 2024: पश्चिम बंगाल और पंजाब के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी I.N.D.I.A. गठबंधन टूटने की कगार पर पहुंच गया है। दरअसल, राष्ट्रीय लोक दल (RLD) के प्रमुख जयंत चौधरी (Jayant Choudhary) भी I.N.D.I.A. से दूरी बना रहे हैं। कहा जा रहा है कि जयंत जल्द भारतीय जनता पार्टी के साथ हाथ मिला सकते हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के यूपी में एंट्री से पहले राष्ट्रीय लोक दल के बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में शामिल होने की संभावना है।
। जयंत की बीजेपी के कुछ सीनियर नेताओं से मुलाकात भी हो चुकी है। एक सूत्र ने कहा बीजेपी के साथ गठबंधन की आधिकारिक घोषणा 12 फरवरी को हो सकती है, जो उनके पिता अजीत चौधरी की जयंती है।
सूत्रों ने कहा, "बातचीत सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ रही है। फिलहाल विवाद की जड़ मुजफ्फरनगर सीट है।" पता चला है कि सोमवार देर रात जयंत चौधरी की एक वरिष्ठ केंद्रीय मंत्री से मुलाकात हुई। बैठक के दौरान RLD प्रमुख ने पांच सीटों की मांग की, लेकिन फॉर्मूला अभी तक तय नहीं हुआ है। अगली बैठक जल्द ही होगी जिसमें विलय या गठबंधन पर अंतिम बातचीत होगी।
पिछले महीने समाजवादी पार्टी (SP) और RLD के बीच गठबंधन की घोषणा की गई थी। समझौते के मुताबिक, एसपी ने जयंत चौधरी की पार्टी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 7 लोकसभा सीटें देने का वादा किया है। अखिलेश यादव ने RLD को जो सीटें ऑफर की हैं उनमें बागपत, मथुरा, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, अमरोहा और कैराना शामिल हैं।
RLD के एक नेता ने दावा किया है कि बीजेपी के साथ लोकसभा की 4 और राज्यसभा की एक सीट पर बात तय हो गई है। इनमें कैराना, मथुरा, बागपत और अमरोहा लोकसभा सीटें हैं। महत्वपूर्ण लोकसभा चुनावों के लिए कुछ ही महीने बचे हैं, जो अप्रैल और मई के बीच होने की उम्मीद है। 17वीं लोकसभा का कार्यकाल जून महीने में खत्म होने वाला है।