UP Kanwar Yatra news : सावन में कांवड़ यात्रा के दौरान बढ़ रही तोड़फोड़ की घटनाओं पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त तेवर दिखाए हैं। मेरठ में शिवभक्तों पर पुष्पवर्षा करने के बाद सीएम योगी ने उपद्रवियों को चेतावनी देते हुए कहा कि धार्मिक यात्रा की आड़ में अराजकता फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा खत्म होने के बाद उपद्रवियों की पहचान कर उनपर सख्त कार्रवाई होगी और उनके पोस्टर को सार्वजनिक स्थलों पर लगावाया जाएगा।
सीएम योगी ने अपने भाषण के दौरान कहा कि अगर कोई भी सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों से कांवड़ यात्रा की गरिमा को ठेस पहुंचाने का काम करेगा तो उसको माफ नहीं किया जएगा। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, हर मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। ताकि उपद्रवियों की पहचान की जा सके।
सीएम योगी की शिवभक्तों से अपील
सीएम योगी ने शिवभक्तों से अपील करते हुए का कि अगर कोई भी उपद्रवी तत्व नजर आता है तो तुरंत प्रशासन को सूचना दें न की कानून अपने हाथ में ले। उन्होंने कहा कि कुछ उपद्रवी यात्रा में शामिल होकर इसे बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे लोगों की पहचान कर प्रशासन का सूचना दें।
अपने भाषण दौरान सीएम योगी ने पिछली सरकारों पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 2017 से पहले धार्मिक यात्राओं को समर्थन नहीं मिलता था, बल्कि उन्हें रोक दिया जाता था। उन्होंने कहा कि अब जब सरकार भक्ति और श्रद्धा को सम्मान दे रही है, तो हर शिवभक्त का भी दायित्व है कि वह इस परंपरा की गरिमा को आगे बढ़ाए।
सीएम योगी ने व्यवस्थाओं की जानकारी दी
सीएम योगी ने शिवभक्तों को व्यवस्था की जानकारी देते हुए कहा कि सरकार ने आपकी यात्रा को सुगम, सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं। जगह-जगह स्वास्थ्य शिविर लगाए गए हैं, पेयजल, प्राथमिक चिकित्सा और विश्राम की भी व्यस्था की गई है। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए प्रशासन और स्वयंसेवी संगठनों को पूरी तरह से तैनात किया गया है। सीएम योगी ने शिवभक्तों से स्वच्छता बनाएं रखने की भी अपील की। उन्होंने कहा, शिवभक्तों को इस यात्रा में सामाजिक समरसता और लोककल्याण के भाव के साथ चलना चाहिए।