MSCI February Review: ग्लोबल इंडेक्स प्रोवाइडर MSCI ने फरवरी महीने में अपने इंडेक्सों में होने वाले बदलावों का ऐलान कर दिया है। ये बदलाव आगामी 28 फरवरी को बाजार बंद होने के बाद लागू होंगे। इस बदलाव के तहत हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड को MSCI के ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स में शामिल किया गया है। यह इकलौता भारतीय लार्जकैप शेयर है, जिसे MSCI ने फरवरी रिव्यू में अपने ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स में शामिल किया है। हुंडई मोटर के शेयर पिछले साल नवंबर में शेयर बाजारों में सूचीबद्ध हुए थे और सभी भारतीय शेयरों में इसके वेटेज में सबसे अधिक इजाफा किया गया है। दूसरी ओर अदाणी ग्रीन लिमिटेड के शेयर को इंडेक्स से हटा दिया गया है।
MSCI स्टैंडर्ड इंडेक्स में हुंडई इंडिया के अलावा भी कई भारतीय शेयरों का वेटेज बढ़ा है। इनमें इंडसइंड बैंक लिमिटेड, जोमैटो लिमिटेड, वरुण बेवरेजेस लिमिटेड, मैनकाइंड फार्मा लिमिटेड, टॉरेंट फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड, डिक्सन टेक्नोलॉजीज (इंडिया) लिमिटेड, PB फिनटेक लिमिटेड, अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड और वोल्टास लिमिटेड शामिल हैं।
वहीं, जिन शेयरों का वेटेज सबसे ज्यादा घटा है, उनमें अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, HDFC बैंक लिमिटेड, इन्फोसिस लिमिटेड, ICICI बैंक लिमिटेड, भारती एयरटेल लिमिटेड, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड, महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड, लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड और एक्सिस बैंक लिमिटेड प्रमुख हैं।
इस बदलाव के बाद, HDFC बैंक अब भारतीय शेयरों में MSCI इंडेक्स में सबसे अधिक वेटेज रखने वाला स्टॉक बन गया है। इसके बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज, ICICI बैंक, इंफोसिस और भारती एयरटेल का स्थान आता है।
स्मॉल-कैप सेगमेंट में, MSCI ने 19 भारतीय स्टॉक्स को जोड़ा और इतने ही स्टॉक्स को इंडेक्स से हटा दिया। टॉप-10 नए स्टॉक्स में ज्योति CNC ऑटोमेशन लिमिटेड, ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड, कारट्रेड टेक लिमिटेड, एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड, TBO टेक लिमिटेड, वेबसोल एनर्जी सिस्टम्स लिमिटेड, जैगल प्रीपेड ओशन सर्विसेज लिमिटेड, शैली इंजीनियरिंग लिमिटेड, कोवाई मेडिकल सेंटर एंड हॉस्पिटल लिमिटेड और ग्रीव्स कॉटन लिमिटेड शामिल हैं।
नुवामा अल्टरनेटिव एंड क्वांटिटेटिव रिसर्च की एक रिपोर्ट के मुताबिक, MSCI के ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स में जिन भारतीय शेयरों का वेटेज बढ़ा है, उनमें करीब 85 करोड़ डॉलर से 1 अरब डॉलर तक का पैसिव निवेश आ सकता है। इसमें सबसे अधिक लाभ में हुंडई रहेगी, जिसमें करीब 25 करोड़ डॉलर का पैसिव निवेश आने की उम्मीद है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।