Prithvi Shaw Body Shaming Row: टीम इंडिया से बाहर चल रहे स्टार ओपनर पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने इंग्लैंड में अपने बल्ले से तूफान मचा रखा है। पृथ्वी ने हाल ही में नॉर्थम्पटनशर की तरफ से खेलते हुए इंग्लैंड के वनडे कप टूर्नामेंट में समरसेट के खिलाफ 153 गेंदों पर 244 रन की पारी खेलकर फॉर्म में वापसी की। पहली बार काउंटी क्रिकेट में खेल रहे 23 वर्षीय बल्लेबाज ने अपनी पारी के दौरान 28 चौके और 11 छक्के लगाए। यह लिस्ट A में उनका दूसरा दोहरा शतक है। यह उनका इस फॉर्मेट में कुल नौवां शतक है। नॉर्थम्पटनशर की तरफ से अपना तीसरा मैच खेलते हुए पृथ्वी ने 81 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया।
इसके बाद उन्होंने केवल 129 गेंदों पर दोहरा शतक पूरा किया। उनके इस शतक की मदद से नॉर्थम्पटनशर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 415 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। पृथ्वी शॉ ने लिस्ट A में अपना सर्वोच्च स्कोर बनाया। इससे पहले इस फॉर्मेट में उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 227 रन था जो उन्होंने फरवरी 2021 में विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई की तरफ से पुदुचेरी के खिलाफ बनाया था।
वजन को लेकर किया जा रहा है ट्रोल
इस बीच, पृथ्वी शॉ को उनके बढ़े हुए वजन और बाल झड़ने को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। कई यूजर्स द्वारा उनके शरीर का मजाक उड़ाया गया। पृथ्वी शॉ 10 अगस्त को अपने बढ़ते वजन और घटती हेयरलाइन के लिए सोशल मीडिया पर कुछ लोगों की बेपरवाह ट्रोलिंग का निशाना बन गए। तस्वीर के वायरल होते ही पृथ्वी शॉ को चुटकुलों, मीम्स और घटिया टिप्पणियों का सामना करना पड़ा।
अंकुर वारिकू ने मांगी माफी
मशहूर कंटेंट निर्माता और उद्यमी अंकुर वारिकू (Ankur Warikoo) भी उन लोगों में शामिल थे, जिन्होंने क्रिकेटर के शरीर का मजाक उड़ाया। हालांकि, वारिकू ने बाद में माफी मांग ली। दरअसल, शॉ की तस्वीर को शेयर करते हुए पहले अंकुर नागपाल नाम के शख्स ने एक लिखा, 'भारतीय खानपान और जेनेटिक्स बेजोड़ हैं। ये 23 साल का इंडियन एथलीट है।' यूजर के इसी ट्वीट पर अंकुर वारिकू ने लिखा, 'और इनकी मां को लगता है कि ये पतला हो गया है।'
वारिकू के इस प्रतिक्रिया पर सोशल मीडिया फैंस भड़क गए। दरअसल, पृथ्वी शॉ की मां का निधन तब हुआ जब वो महज चार साल के थे। ट्रोल होने के बाद अंकुर को अपनी गलती का अहसास हुआ। बाद में उन्होंने एक पोस्ट कर माफी मांग ली। अपने माफीनामे में वारिकू ने कहा कि उन्होंने 20 साल की उम्र में अपने फिटनेस स्तर पर अपनी मां की प्रतिक्रिया जानने का प्रयास किया था।
42 वर्षीय वारिकू ने लिखा, 'लोगों की प्रतिक्रियाओं के बाद बाद मुझे अपनी गलती का अहसास हुआ। यह तस्वीर पृथ्वी शॉ की है जिन्होंने 4 साल की उम्र में अपनी मां को खो दिया था। मेरी पोस्ट संवेदनशील थी, जिस पर मुझे बिल्कुल भी गर्व नहीं हैं। मैंने बहुत बड़ी गलती की है।' वारिकू ने अपने पोस्ट में पृथ्वी शॉ को टैग करते हुए माफी मांगी। उन्होंने कहा कि वह सच में बहुत शर्मिंदा हैं।