Get App

स्नेक मैन को देखते ही सांपों की हवा भी निकल जाती है, बताया सांप को पकड़ने के उपाय

Saanp Bhagane ke Upay: सांप के नाम से ही ज्यादातर लोगों के पसीने छूट जाते हैं। ऐसे में यदि घर में ही गलती से सांप निकल जाए तो लोग अपना आपा खो बैठते हैं, और खुद को खतरे में समझकर उसे डंडे से पीटकर मार देते हैं। लेकिन ऐसा करना ठीक नहीं है। कुछ ऐसे उपाय है, जिससे घर बाहर भाग जाएगा। आप किसी सांप पकड़ने वाले को भी बुला सकते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 11, 2025 पर 12:36 PM
स्नेक मैन को देखते ही सांपों की हवा भी निकल जाती है,  बताया सांप को पकड़ने के उपाय
Saanp Bhagane ke Upay: सांप को तेज गंध से बहुत ज्‍यादा डर लगता है। मिट्टी का तेल, लहसुन, नींबू, दालचीनी और मिंट की खुश्‍बू से सांप घबराते हैं।

सांप देखते हैं सभी के हाथ पांव फूल जाते हैं। ऐसे वक्त पर लोगों को समझ नहीं आता है कि आखिर कैसे इससे बचा जाए। सांप को देखते ही अच्छे-अच्छे लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं। कई बार तो सांप घर के अंदर, बेड के नीचे और कमरे में कहीं भी जाकर छिप जाते हैं। ऐसे में सांप को मारने के बजाय कई ऐसे उपाय हैं। जिससे आपके घर से सांप भाग जाएगा। इसके लिए कुछ प्राकृतिक उपाय कर सकते हैं। सर्प मित्र को भी बुला सकते हैं। सर्प मित्र उसे पकड़कर जंगल में छोड़ देते हैं। अब सवाल ये उठता है कि आखिर जहरीले सांपों को सर्पमित्र कैसे पकड़ लेते हैं?

वैसे भी हमारे देश में सांपों की भी पूजा होती है। नागपंचमी के दिन नागों की भी पूजा होती है। ज्यादातर लोग सांप को देखते ही सतर्क हो जाते हैं। यहां ये जानना भी जरूरी है कि सांप भी इंसान से उतना ही डरते हैं, जितना लोग उनसे घबराते हैं। इंसानों के साथ ही सांप भी कुछ चीजों से डरते हैं। कुछ ऐसी गंध होती है। जिसे सूंघते ही सांप भी थरथर कांपने लगते हैं और फौरन अपने बिल की ओर भागने लगते हैं।

सर्प मित्र ने बताया सांप को पकड़ने का राज

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के मुन्ना ने लोकल 18 से बातचीत करते हुए सांप को पकड़ने के उपाय बताए। मुन्ना ने बताया कि वो पिछले 15 साल से सांपों को पकड़ने का काम कर रहे हैं। इन्हें पकड़कर जंगल में छोड़ देते हैं। मुन्ना ने कहा कि वो सपेरों की तरह बीन नहीं बजाते हैं। बल्कि तीन हाथ के डंडे के सहारे हाथों से पकड़ लेते हैं। मुन्ना ने सांप पकड़ने का हुनर उन्होंने अपने बड़े भाई शफी अहमद उर्फ भूरे खान से सीखा है। मुन्ना किसी भी तरह से पकड़े गए सांप को मारते नहीं है। उनका दावा है कि जबसे सांप पकड़ना सीखा है तबसे अनगिनत सांप पकड़ चुके हैं। वन विभाग के अफसर भी उनके इस हुनर के कायल है। मुन्ना ने आगे बताया कि एक बार सांप पकड़ने के 500 रुपये लेते हैं। इसी से उनका घर चलता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें