Credit Cards

Snake Video: जब किंग कोबरा गुर्राया तो थर-थर कांपे लोग, वन विभाग के अधिकारी ने शेयर किया वीडियो

Snake Video Viral: : सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसे देखते ही लोगों की रूह कांप उठती है। इस वीडियो में एक किंग कोबरा ने अपने मुंह में सांप को दबा लिया। इसके बाद ऐसे गुर्राया, कि आवाज सुनकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। वैसे तो सांप बहुत कम गुर्राता है। लेकिन इसकी आवाज सुनकर लोग हैरान रह गए

अपडेटेड Jan 31, 2025 पर 11:49 AM
Story continues below Advertisement
Snake Video Viral: कोबरा के गुर्राने की बात थोड़ी अटपटी लग सकती है। लेकिन वीडियो देखकर यही लग रहा है।

दुनियाभर में बहुत से ऐसे लोग हैं, जो सांप के नाम से थर-थर कांपने लगते हैं। मौत के घाट उतार देने वाले जहर से भरे इन रेंगने वाले जीवों से इंसान तो इंसान जंगल के जंगली जानवर भी खौफ खाते हैं। कहा जाता है कि एक बार सांप अगर भड़क गया तो फिर अपने शिकार की हालत पतली कर देता है। वहीं सोशल मीडिया में सांप से जुड़े कई वीडियो वायरल होते रहते हैं। इस बीच इन दिनों सोशल मीडिया में एक किंग कोबरा सांप का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सांप के गुर्राने की आवाज आ रही है। वैसे तो सांप कभी नहीं गुर्राता है। लेकिन वीडियो देखकर तो यही लग रहा है।

अभी तक आपने शेर-चीता जैसे जानवरों के दहाड़ने की आवाज सुनी होगी। इनकी दहाड़ से आप परिचितच भी होंगे। ज्यादातर लोगों ने अभी तक सांप के फुफकारने की आवाज सुनी होगी। शायद है किसी ने अभी तक सांप के गुर्राने की आवाज सुनी होगी।

अधिकारी ने शेयर किया सांप के गुर्राने का वीडियो


सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक किंग कोहबरा सांप ने अपने मुंह में एक सांप को दबा लिया। इसके बाद तेजी से गुर्राने लगा। रिटायर्ड IFS अधिकारी सुसांता नंदा ने इस वीडियो को पोस्ट किया है। जिसमें एक कोबरा सांप अपनी पूरी ताकत से गुर्रा रहा है। अधिकारी ने वीडियो शेयर करते हुए आगे लिखा है कि कोबरा दुनिया में सांपों की इकलौती ऐसी प्रजाति है, जो गुर्रा सकती है। इसकी वजह ये है कि इस प्रजाति के सांप जहरीले और बिना जहर वाले सांपों का भोजन करते हैं। वीडियो के क्लिप में कोबरा को घर के अंदर फर्श पर फन फैलाए और मुंह में सांप दबोचे खड़ा हुआ देखा जा सकता है। करीब 14 सेकंड के इस वीडियो में कोबरा के मुंह में सांप फंसा हुआ है। सांप कोबरा के जबड़े बाहर निकलने की कोशिश कर रहा है।

पोस्ट पर कमेंट्स की बौछार

जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ तो यूजर्स कमेंट्स की बौछार करने लगे। हर कोई अपनी – अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है। एक यूजर ने कहा कि इसकी आवाज हैरान करने वाली है। वहीं एक दूसरे यूजर ने कहा कि मुझे लगता है कि सांपों में यही एक ऐसी प्रजाति है जो गुर्राती है। लेकिन पहली बार एक कोबरा के गुर्राने से मैं डर गया। फिलहाल सांप की इस गुर्राहट को सुनते ही लोग हैरान है। कुछ लोग तो डर गए।

Fact Check: घर के 1 सदस्य को जॉब देगी सरकार? जानिए ‘एक परिवार, एक नौकरी’ योजना का सच!

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।