आज की डिजिटल दुनिया में जानकारी पाना जितना आसान है, उतना ही फेक न्यूज़ के जाल में फंसना भी। सोशल मीडिया पर हर दिन नए-नए दावे वायरल होते हैं, जिनमें से कई पूरी तरह से भ्रामक होते हैं। हाल ही में एक खबर ने लोगों का ध्यान खींचा—दावा किया गया कि केंद्र सरकार हर परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने जा रही है। यूट्यूब और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इस खबर को बड़े ही आकर्षक तरीके से पेश किया गया, जिससे कई लोग इसे सच मान बैठे। लेकिन जब इसकी पड़ताल की गई, तो हकीकत कुछ और ही निकली।
सरकारी फैक्ट-चेक एजेंसी PIB ने इस दावे को पूरी तरह फर्जी करार दिया। इस तरह की अफवाहें केवल भ्रम फैलाने के लिए फैलाई जाती हैं, इसलिए सतर्क रहें और केवल विश्वसनीय स्रोतों से ही जानकारी प्राप्त करें।
सोशल मीडिया पर क्या दावा किया जा रहा है?
यूट्यूब चैनल 'Aapkiduniya124' ने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें दावा किया गया कि केंद्र सरकार 'एक परिवार, एक नौकरी' योजना के तहत हर घर के एक सदस्य को नौकरी देने जा रही है। वीडियो के थंबनेल में वेतन संबंधी जानकारी भी दी गई
इसके अलावा, वीडियो में यह भी कहा गया कि योजना पूरे भारत में लागू की गई है और आवेदन की अंतिम तिथि 10 फरवरी 2025 है।
सरकारी एजेंसी प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने इस दावे को पूरी तरह फर्जी करार दिया है। उनके आधिकारिक फैक्ट-चेक हैंडल पर पोस्ट किया गया
"‘एक परिवार, एक नौकरी’ योजना जैसी किसी भी सरकारी योजना का कोई अस्तित्व नहीं है। यूट्यूब चैनल ‘Aapkiduniya124’ फर्जी खबरें फैला रहा है।"
PIB ने जनता को सचेत करते हुए कहा कि इस तरह की अफवाहों से बचें और किसी भी सरकारी योजना की जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइटों पर ही भरोसा करें।
'सर्व शिक्षा अभियान' के नाम पर दूसरा झांसा
इसी यूट्यूब चैनल ने एक और दावा किया कि केंद्र सरकार 'सर्व शिक्षा अभियान भर्ती' के तहत बिना परीक्षा प्राइमरी टीचर्स की सीधी भर्ती कर रही है। PIB ने इस दावे को भी झूठा करार देते हुए कहा:
"सरकार बिना परीक्षा किसी भी शिक्षक की भर्ती नहीं कर रही है। यह पूरी तरह से गलत जानकारी है।"
आधिकारिक स्रोतों से ही जानकारी लें – सरकारी योजनाओं से संबंधित अपडेट के लिए PIB, सरकारी वेबसाइट या न्यूज एजेंसियों पर भरोसा करें।
सोशल मीडिया पर बिना पुष्टि किए किसी भी खबर को शेयर न करें।
फैक्ट-चेक करने के लिए PIB और अन्य आधिकारिक फैक्ट-चेकिंग पोर्टल्स का उपयोग करें।
संदिग्ध लिंक या वेबसाइटों पर अपनी पर्सनल जानकारी दर्ज न करें।
विश्वसनीय स्रोतों पर ही भरोसा करें
'एक परिवार, एक नौकरी' और 'सर्व शिक्षा अभियान भर्ती' जैसी खबरें पूरी तरह फर्जी हैं। सरकार की ओर से ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है। सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली किसी भी जानकारी को बिना जांचे-परखे सच मानना खतरनाक हो सकता है। इसलिए, सतर्क रहें और केवल विश्वसनीय स्रोतों पर ही भरोसा करें।