Get App

VIDEO: 'सॉरी मम्मी-पापा, पत्नी से तंग आ चुका हूं': TCS मैनेजर ने की लाइव सुसाइड, रोते हुए कहा- प्लीज मर्दों के बारे में सोचो

Agra suicide case: टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) कंपनी के रिक्रूटमेंट मैनेजर मानव शर्मा कथित तौर पर पत्नी से परेशान थे। उनकी पत्नी उन्हें और उनके परिवार को झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी देती थी। वीडियो में अतुल ने कहा कि मैं पत्नी से तंग आ चुका हूं। प्लीज मर्दों के बारे में कोई तो बात करे, वो बहुत अकेले हो जाते हैं। मानव ने कहा कि उनके माता-पिता को कोई परेशान न करे

अपडेटेड Feb 28, 2025 पर 12:36 PM
Story continues below Advertisement
Agra suicide case: वीडियो में अतुल शर्मा ने कहा कि मैं पत्नी से तंग आ चुका हूं

Agra suicide case: उत्तर प्रदेश के आगरा में AI इंजीनियर अतुल सुभाष जैसा आत्महत्या का एक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। दिग्गज आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के रिक्रूटमेंट मैनेजर मानव शर्मा ने लाइव फांसी लगाकर जान दे दी। मानव कथित तौर पर पत्नी से परेशान थे। सुसाइड से पहले मानव ने रोते हुए एक वीडियो बनाया। वीडियो में अतुल ने कहा कि मैं पत्नी से तंग आ चुका हूं। प्लीज मर्दों के बारे में कोई तो बात करे, वो बहुत अकेले हो जाते हैं। मानव ने कहा कि उनके माता-पिता को कोई परेशान न करे। रिपोर्ट के मुताबिक, मानव शर्मा मुंबई में TCS मैनेजर थे। उन्होंने वीडियो बनाकर लाइव सुसाइड कर लिया।

रिपोर्ट के मुताबिक, मानव शर्मा की पत्नी उन्हें और उनके परिवार को झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी देती थी। मानव ने खुदकुशी से पहले वीडियो में कहा, "पापा सॉरी, मम्मी सॉरी, अक्कू सॉरी। मेरे जाते ही सब कुछ ठीक हो जाएगा।" वायरल वीडियो में अतुल के गले में फंदा लगा हुआ है। साथ ही उनकी आंखों में आंसू थे।

वीडियो की शुरुआत में युवक ने अंग्रेजी में 'द लॉ नीड टू प्रोटेक्ट मैन' का जिक्र किया। साथ ही भारतीय सिस्टम से अपील करते हुए कहा कि प्लीज मर्दों के बारे में कोई तो बात करे, बेचारे बहुत अकेले हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, मामले में मृतक के पिता ने थाना सदर में तहरीर दी है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।


पहले भी की थी खुदकुशी की कोशिश

रिपोर्ट के मुताबिक, आगरा जिले के डिफेंस कॉलोनी के रहने वाले मानव शर्मा आईटी कंपनी TCS में रिक्रूटमेंट मैनेजर पद पर कार्यरत थे। मानव ने 24 फरवरी को फांसी लगाकर खुदकुशी की थी। हालांकि इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर सामने आया है। आत्महत्या से पहले मानव ने रोते हुए दर्द भरा वीडियो बनाया। इसमें उन्होंने अपनी पत्नी के चरित्र पर सवाल उठाए।

वीडियो में मानव शर्मा कहते सुनाई दे रहे हैं कि उन्होंने पहले भी सुसाइड की कोशिश की थी। लेकिन अब पत्नी से इतना तंग आ गया हूं कि मरने के सिवा कोई और चारा नहीं बचा है। उन्होंने ने कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए पुरुषों को सुरक्षा देने के लिए कानून बनाने की मांग की।

फंदे से लटका मिला शव

मानव शर्मा 24 फरवरी की सुबह आगरा में अपने घर में फंदे से लटके पाए गए। सदर पुलिस ने गुरुवार रात को पीड़ित परिवार की तरफ से मिली शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें- Mumbai Fire: मुंबई के बायकुला इलाके में बहुमंजिला इमारत में लगी भीषण आग, मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौजूद

यह कदम उठाने से पहले शर्मा ने करीब सात मिनट का एक भावनात्मक वीडियो रिकॉर्ड किया था। वीडियो में उन्हें रोते हुए और लोगों से "पुरुषों के बारे में सोचने और बात करने" की अपील करते हुए देखा जा सकता है। उन्होंने अपने फैसले के लिए अपने माता-पिता से माफी भी मांगी।

Akhilesh Nath Tripathi

Akhilesh Nath Tripathi

First Published: Feb 28, 2025 12:31 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।