Credit Cards

मैथ्स के हर सवाल के जवाब में लिख डाला ‘Thala’, धोनी के प्यार में स्टूडेंट हुआ सस्पेंड

MS Dhoni के लिए फैंस का प्यार किसी से भी छिपा नहीं है। एक फैन ने मैथ्स के पेपर में ही थाला..थाला...थाला लिख दिया। फिर क्या स्कूल वालों ने स्टूडेंट को ही सस्पेंड कर दिया। वैसे एग्जाम में गाने लिखने और कहानी लिखने के ट्रेंड के बीच अपने पसंदीदा आदर्श का नाम लिखने का ट्रेंड शुरू हो गया है।

अपडेटेड Dec 07, 2023 पर 9:05 AM
Story continues below Advertisement
फैंस के लिए खुशी की बात है कि एमएस धोनी इस साल भी आईपीएल में खेलेंगे।

दिल्ली के एक स्टूडेंट ने अपने मैथ्स एग्जाम में हर सवाल के जवाब में Thala लिख दिया। ऐसा बहादुरी का काम इस दुनिया में दो लोग करते हैं जो धोनी के हार्ड कोर फैन हों और दूसरे जिन्हें एग्जाम से कोई लेना-देना ना हो। बस उन्हें वो लिखना है जो उन्हें आता है। द क्रिकेट लाउंज की रिपोर्ट के मुताबिक लड़के की पहचान गजोधर के रूप में की गई है। गजोधर एमएस धोनी के इतने बड़े फैन हैं कि खुद को एक सीरियस एग्जाम में पूर्व भारतीय कप्तान के तारीफ करने से नहीं रोक पाए। "थाला" एक तमिल शब्द है जिसे किसी नेता के प्रति सम्मान के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

गजोधर हुआ सस्पेंड

लेकिन गजोधर के प्यार ने उन्हें फिलहाल सस्पेंड करवा दिया है। इसी के साथ ही युवा पीढ़ी पर खेल आइकनों के प्रभाव पर भी बहस छिड़ गई। फैंस के लिए खुशी की बात है कि एमएस धोनी इस साल भी आईपीएल में खेलेंगे। सीएसके ने उन्हें आईपीएल 2024 के लिए टीम में फिर शामिल किया है। जबकि फैंस का मानना ​​​​है कि उनके "थाला" के लिए कुछ भी असंभव नहीं है, वहीं धोनी ने हाल ही में खुलासा किया कि कुछ चीजें ऐसी हैं जो वह नहीं कर सकते।

धोनी हैं यारों के यार

हाल ही में एक इवेंट में जब धोनी से पूछा गया कि क्या वह यूट्यूब के लिए वीडियो बना सकते हैं तो धोनी ने कहा, "अभी मैं इस बारे में बात कर रहा था। किसी ने मुझसे अभी यही पूछा। वो बोलते हैं कि 'मेरे से ना हो पाएगा’, क्योंकि यह बहुत कठिन है। मैं यह नहीं कहूंगा कि मैं कैमरा कॉन्शियस लेकिन ये मेरे बस का नहीं। इसलिए, मैं वन-टू-वन कनवर्सेशन करके बहुत खुश हूं। जब यूट्यूब की बात आती है तो मुझे नहीं लगता कि मैं यह कर पाऊंगा।

Gemini: पहली बार इंसानी दिमाग हुआ फेल, Google लाई सबसे बड़ा AI मॉडल


बेहद मूडी हैं धोनी

धोनी ने बताया कि वो मूडी भी हैं, इसलिए वह कंटेट क्रिएशन के लिए सही कैंडिडेट नहीं होंगे। उन्होंने कहा, "मैं मूडी हूं। ऐसा हो सकता है कि मैं तीन-चार वीडियो डालूंगा, फिर अपने इंस्टाग्राम की तरह एक साल बाद दूसरा वीडियो डालूंगा।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।