Traffic Challan: ट्रैफिक चालान जमा नहीं करना पड़ेगा महंगा, घर से जब्त होंगे वाहन

Traffic Challan: यातायात के नियमों का पालन नहीं करने पर जुर्माने का सामना करना पड़ता है। लेकिन जुर्माना वसूलना भी सरकार के लिए सिर दर्द बनता जा रहा है। इससे निपटने के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने अनोखी तरकीब निकाली है। जिन लोगों ने अभी चक चालान नहीं भरा है। उनके वाहन घर जब्त किए जाएंगे। सरकार ऐसे लोगों लिस्ट तैयार करने में जुट गई है

अपडेटेड Jun 13, 2023 पर 6:19 PM
Story continues below Advertisement
Traffic Challan: मध्य प्रदेश में ट्रैफिक चालान नहीं जमा करने वालों के खिलाफ अगले महीने कड़ी कार्रवाई हो सकती है

Traffic Challan: अगर आप सड़क पर वाहन चला रहे हैं तो इसके लिए ट्रैफिक नियमों का पालन करना जरूरी है। यह नियम इसलिए बनाए जाते हैं। ताकि किसी भी तरह की दुर्घटना से बचा जा सके। भारत सरकार और ट्रैफिक पुलिस की ओर से नियमों का पालन करने के लिए सख्ती की जाती है। नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ जुर्माना भी लगाया जाता है। कुछ लोग जुर्माना भर देते है। बहुत से लोगों का अभी जुर्माना भरना है। ऐसे में मध्य प्रदेश सरकार ने जुर्माना वसूलने की अनोखी तरकीब निकाली है। जिन लोगों ने अभी तक चालान नहीं भरा है। उनके वाहन घर से जब्त किए जाएंगे।

इसमें नाबालिगों के वाहन चलाए जाने पर बिना लाइसेंस के वाहन चलाने के आरोप में चालान किया जाता है मध्य प्रदेश सरकार अब ऐसे लोगों की लिस्ट तैयार कर रही है। जिन लोगों का चालान भरना अभी तक बाकी है। सरकार अगले महीने इस पर सख्त कार्रवाई कर सकती है।

जब्त किए जाएंगे वाहन


इस मामले में पुलिस ट्रेनिंग और रिसर्च इंस्टीट्यूट के ADG ने भोपाल और इंदौर सहित मध्य प्रदेश के अन्य जिलों के पुलिस अधीक्षकों को निर्देश जारी कर दिए हैं। यातायात के नियमों में साफ तौर पर जिक्र किया गया ह कि नियमों के प्रति अनदेखी करने वाले लोगों के वाहन घर से जब्त किए जा सकते हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पकड़े जाने पर कुछ वाहन चालक मौके पर जुर्माना जमा नहीं करते। चालान बनाकर उन्हें बाद में राशि जमा करने की छूट दी जाती है। इनमें जो लोग जमा नहीं करते उनके वाहन जब्त किए जाएंगे।

Traffic Challan: कौन सा नियम तोड़ने पर कितना लगता है जुर्माना? यहां देखिए पूरी लिस्ट

ग्वालियर में सबसे ज्यादा वसूला गया जुर्माना

मध्य प्रदेश में सरकार काटे गए चालान का जुर्माना वसूलने में जुटी हुई है। जुर्मान वसूली में ग्वालियर (Gwalior) टॉप पर है। ग्वालियर में अब तक 1,11,048 चालानों से 5 करोड़ रुपये से ज्यादा जुर्माना वसूला जा चुका है। यह आंकड़ा 30 सितंबर 2020 से 09 जून 2023 तक का है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।