Traffic Challan: अगर आप कार या बाइक चलाना सीख रहे हैं तो सड़क पर चलते समय यातायात के नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है। अगर किसी भी तरह का नियम तोड़ते हैं तो भारी भरकम जुर्माने का सामना करना पड़ सकता है। इसमें अगर आप ड्राइविंग के दौरान सीट बेल्ट नहीं लगाते हैं या बिना ड्राइविंग लाइसेंस के कार या बाइक चलाते हैं तो जुर्माना भरना पड़ सकता है। हम आपको बता रहे हैं कि कौन सा ट्रैफिक नियम तोड़ने पर आपको कितने रुपये जुर्माना भरना पड़ेगा। जब भी आप सड़क पर वाहन चलाएं तो सभी कागज अपने पास रख लें, नहीं तो जांच के दौरान जुर्माने का सामना करना पड़ सकता है।
अगर कोई ड्राइवर बिना सीट बेल्ट लगाए गाड़ी चलाता पाया जाता है। तब ऐसी स्थिति में उसके लिए 1000 रुपये का जुर्माना लगेगा। वहीं अगर आप भारतीय सड़कों पर बिना ड्राइविंग लाइसेंस के गाड़ी चलाते पकडे़ जाते हैं, तो आपसे 5000 रुपये का जुर्माना वसूला जाएगा।
अगर आप बिना इंश्योरेंस के गाड़ी चलाते हैं। तब 5000 रुपये का जुर्माना लग सकता है। इसके साथ ही 3 महीने की जेल भी हो सकती है। वहीं अगर आप जुवेनाइल क्राइम करते हैं, तो कुछ समय के लिए जेल जाने के साथ-साथ 25000 रुपये का जुर्माना लगाया जा सकता है। साइलेंट जोन में हॉर्न बजाने पर 4000 रुपये का जुर्माना लग सकता है। अगर कोई ड्राइवर आरटीओ के अनुसार ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करता है, तो जुर्माने के तौर पर 2000 रुपये का चालान किया जा सकता है। अगर आप बिना हेलमेट के बाइक चलाते हैं, तो 1000 रुपये से 2000 रुपये तक का जुर्माना देना पड़ सकता है। वहीं बिना परमिट के गाड़ी चलाने पर 10,000 रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है।
चप्पल पहन कर बाइक चलाने पर कटेगा चालान
मोटर व्हीकल एक्ट के अनुसार, भारत में मोटरसाइकिल चलाते समय एक निश्चित कपड़े पहनना जरूरी है। अगर आप चप्पल पहन कर मोटरसाइकिल चलाते हैं तो आपको चालान का सामना करना पड़ सकता है। इसके लिए 1000 रुपये तक का चालान काट सकता है। इसलिए मोटरसाइकिल चलाते समय जूते जरूर पहनें। इसी तरह, मोटरसाइकिल के पीछे की सीट पर बैठे हुए व्यक्ति को हाफ पैंट नहीं पहनना चाहिए, इसके लिए भी मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 2,000 रुपये का जुर्माना लगाया जा सकता है।