Traffic Rules: सड़क पर चलते समय हर एक शख्स को ट्रैफिक नियमों के बारे में पूरी जानकारी होना बेहद जरूरी है। अगर एक छोटी सी भी गलती हो जाती है तो कोई बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है। लिहाजा सावधान रहना बेहद जरूरी है। लेकिन कभी-कभी देखा जाता है कि बहुत से लोग ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करते हैं। ऐसे में पुलिस उन्हें रोक कर चालाना करना शुरू कर देती है। सड़क पर चलने वाले लोग सुरक्षित रहें। इसके लिए हर देश में ट्रैफिक से जुड़े नियम बनाए गए हैं। हर देश के अपने अलग-अलग ट्रैफिक नियम होते हैं, जो लोगों की सुरक्षा के लिए ही बनाए जाते हैं।
आज हम आपको कुछ ऐसे नियम बता रहे हैं। जिन्हें सुनकर आपको अजीब लगेगा। लेकिन नियमों का पालन नहीं करने पर मोटा चालान कट सकता है।
वाहन चलाते समय काला चश्मा पहनना जरूरी
स्पेन में कुछ ऐसे ट्रैफिक नियम है। जिन्हें सुनकर आप हैरान रह जाएंगे। यहां के ट्रैफिक नियम बड़े अजीबो गरीब हैं। यहां अगर बिना ब्लैक सनग्लासेज लगाए ड्राइविंग करते हैं तो इसके लिए जुर्माना भरना पड़ता है। इस नियम के बनाने के पीछ एक बड़ी वजह है कि यहां की सरकार का मानना है कि सन ग्लास पहनकर गाड़ी चलाने से धूप की वजह से सड़क पर कोई भी हादसा होने से रोका जा सकता है।
गंदी कार चलाने पर कटेगा मोटा चालान
रूस में अगर प वाहन चला रहे हैं तो आपको सावधान रहने की जरूरत है। अगर आपकी कार गंदी और चला रहे हैं तो फिर समझिए कि मोटा चालान काटा जा सकता है। इसके लिए 30EUR यानी करीब 2,693 रुपये का चालान भरना पड़ेगा।
थाइलैंड में शर्टलेस होकर की ड्राइविंग तो मोटा चलान कटता है
थाईलैंड में अगर कोई मेन या वीमेन टॉपलेस ड्राइविंग करते पाए गए तो चालान भरना पड़ेगा। यहां पर टॉपलेस या शर्टलेस होकर कार चलाने का मतलब है कि आपने अपराध कर दिया है। ऐसे में यहां पर कपड़े पहनकर ही सड़क पर गाड़ी चलाना ही फायदेमंद होगा।
भारत में कार को चलते हुए नहीं छोड़ सकते
अगर आपको लगता है कि कार को किसी जगह पर चलती छोड़ देने से आपको कोई कुछ नहीं कहेगा तो आप गलतफहमी में हैं। इस मामले में अगर मुंबई ट्रैफिक पुलिस किसी गाड़ी को बेवजह चलती हुई देखती है तो उस पर जुर्माना लगा सकती है। हालांकि ये नियम तब लागू होता है। जब आपकी कार ट्रैफिक सिग्नल पर काफी देर से खड़ी है या पार्किंग में ऑन खड़ी है। इस नियम के चलते ग्राहकों का ही फायदा है क्योंकि बेवजह गाड़ी ऑन रखने से फ्यूल की बर्बादी होती है। इसके अलावा इससे प्रदूषण भी बढ़ता है। इसलिए जब भी गाड़ी चल ना रही हो तो उसे बंद कर देना चाहिए।