Credit Cards

ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटरों से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी पर दर्ज हैं 10 मामले, इंदौर पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Indore molestation case: इंदौर के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने खजराना रोड इलाके में 23 अक्तूबर की सुबह हुई इस घटना के आरोपी अकील खान को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों क्रिकेटर अपने होटल से बाहर निकलीं और एक कैफे की ओर जा रही थीं। तभी मोटरसाइकिल पर सवार व्यक्ति ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया

अपडेटेड Oct 26, 2025 पर 3:48 PM
Story continues below Advertisement
Indore molestation case: मुख्य आरोपी 29 वर्षीय अकील खान आजादनगर का निवासी है

Indore molestation case: मध्य प्रदेश के इंदौर में दो ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटरों से कथित तौर पर छेड़छाड़ करने के आरोप में गिरफ्तार 29 वर्षीय अकील खान पहले भी कई अपराध कर चुका है। दोनों खिलाड़ियों से उनके बयान दर्ज करने के लिए मिलने वाली सहायक पुलिस आयुक्त हिमानी मिश्रा ने कहा, "खान के खिलाफ पहले भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। फिलहाल मामले की जांच जारी है।" रिपोर्ट के मुताबिक, उसके खिलाफ करीब 10 मामले दर्ज हैं।

आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप में हिस्सा ले रही ऑस्ट्रेलिया की दो महिला क्रिकेटरों का इंदौर में कथित तौर पर पीछा किया गया और उनमें से एक के साथ मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति ने छेड़छाड़ की। क्राइम ब्रांच के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेश दंडोतिया ने बताया, "ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम के सुरक्षा अधिकारियों ने शिकायत दर्ज कराई थी कि टीम की दो सदस्यों के साथ अनुचित व्यवहार किया गया। एक FIR दर्ज की गई और गहन रणनीतिक कार्रवाई के बाद आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।"

उन्होंने आगे कहा, "आरोपी अकील आजादनगर का निवासी है। उस पर भारतीय दंड संहिता की धारा 74 और 78 के तहत मामला दर्ज किया गया है। यह घटना 23 अक्टूबर को सुबह करीब 11 बजे हुई, जब ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की सदस्य अपने होटल से कैफे की ओर जा रही थीं। हम इस बात की जांच कर रहे हैं कि सुरक्षा प्रोटोकॉल में कोई कमी तो नहीं थी।"


क्या है पूरा मामला?

एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने खजराना रोड इलाके में 23 अक्तूबर की सुबह हुई इस घटना के आरोपी को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उपनिरीक्षक निधि रघुवंशी ने बताया कि दोनों क्रिकेटर अपने होटल से बाहर निकलीं और एक कैफे की ओर जा रही थीं। तभी मोटरसाइकिल पर सवार एक व्यक्ति ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया।

रघुवंशी के मुताबिक, उस व्यक्ति ने उनमें से एक क्रिकेटर को कथित तौर पर गलत तरीके से छुआ और भाग गया। दोनों क्रिकेटर ने अपने टीम सुरक्षा अधिकारी डैनी सिमंस से संपर्क किया और अपनी ‘लोकेशन’ शेयर की। उन्होंने स्थानीय सुरक्षा संपर्क अधिकारियों के साथ समन्वय किया।

FIR के मुताबिक शेयर की गलाइव लोकेशन के आधार पर पुलिस टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंच सकी। सहायक पुलिस आयुक्त हिमानी मिश्रा ने दोनों खिलाड़ियों से मुलाकात की। फिर उनके बयान दर्ज किए।

एमआईजी थाने में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 74 (महिला का गरिमा भंग करने के लिए आपराधिक बल प्रयोग) और धारा 78 (पीछा करना) के तहत FIR दर्ज की गई है। अधिकारी ने बताया कि एक राहगीर ने संदिग्ध की मोटरसाइकिल का नंबर नोट कर लिया। इसके आधार पर आरोपी अकील खान को पकड़ लिया गया।

एमपी क्रिकेट संघ ने जताई नाराजगी

मध्यप्रदेश क्रिकेट संघ (MPCA) ने ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटरों का कथित तौर पर पीछा किए जाने और उनके साथ छेड़छाड़ की घटना पर गहरा दुख एवं नाराजगी व्यक्त की। एमपीसीए ने एक बयान में कहा, "एमपीसीए इंदौर में ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की दो खिलाड़ियों के साथ हुई गलत हरकत और अनुचित व्यवहार की परेशान करने वाली घटना से बहुत दुखी है।"

बयान के अनुसार, "किसी भी महिला को ऐसा ‘ट्रॉमा’ कभी नहीं सहना चाहिए। इस बुरी घटना से एमपीसीए में हर वह व्यक्ति प्रभावित हुआ है, जो महिलाओं का सम्मान करता है। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना ने एमपीसीए के सभी सदस्यों को बेहद प्रभावित किया है, जो महिलाओं के सम्मान, सुरक्षा और गरिमा के मूल्यों को महत्व देते हैं।"

क्रिकेट निकाय ने कहा, "इतने साल में इंदौर ने मेहमान टीमों और अन्य क्षेत्रों के जाने-माने लोगों के लिए एक सुरक्षित जगह के तौर पर नाम कमाया है। यह बहुत दुख की बात है कि एक आदमी की गलत हरकत से इतना नुकसान हुआ है और शहर की छवि पर बुरा असर पड़ा है। मेजबान होने के नाते एमपीसीए ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम से इस दुखद और बुरी घटना के लिए दिल से माफी मांगता है जबकि हमारा शहर सुरक्षा, शालीनता और मेहमाननवाजी के लिए मशहूर है।"

एमपीसीए ने स्थानीय पुलिस के तुरंत कार्रवाई करने की भी तारीफ की। बोर्ड ने कहा कि उन्होंने बहुत कम समय में आरोपी की पहचान करके उसे पकड़ लिया। बयान में कहा गया, "स्थानीय पुलिस और प्रशासन ने सभी आधिकारिक 'मूवमेंट' के दौरान खिलाड़ियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में मेहनत की है। इस टूर्नामेंट के दौरान भी टीमों को महाकाल मंदिर और टीम तथा खिलाड़ियों द्वारा चुनी गई अलग-अलग जगहों पर जाने के लिए पूरी सुरक्षा दी गई थी।"

बयान के अनुसार, यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है, इसलिए इस घटना में यह जांचना जरूरी है कि क्या खिलाड़ियों ने होटल के बाहर आने-जाने के लिए सुरक्षा कवर मांगा था, या सुरक्षा के लिए कोई अनुरोध नहीं किए जाने पर यह मूवमेंट हुआ।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का बयान

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी पुष्टि की है कि इंदौर में एक कैफे जाते समय महिला टीम की दो सदस्यों को एक मोटरसाइकिल सवार ने गलत तरीके से छुआ और उनके पास आया। टीम सुरक्षा ने मामले की सूचना पुलिस को दी, जो इस मामले को देख रही है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एक बयान में कहा कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटों में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ें- Uttarakhand Green Tax: उत्तराखंड में अब घूमना हुआ महंगा! बाहरी प्रदेशों से आने वाली गाड़ियों पर लगेगा 'ग्रीन टैक्स'

इंदौर पुलिस ने एक बयान में कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम के सुरक्षा अधिकारी ने शिकायत दर्ज कराई है। इसमें कहा गया है कि दो महिला क्रिकेटरों के साथ छेड़छाड़ की गई। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (अपराध शाखा) राजेश दंडोतिया ने बताया कि शिकायत दर्ज होने के बाद, आरोपी की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। व्यापक तलाशी अभियान चलाया गया और छह घंटे के भीतर उसे गिरफ्तार कर लिया गया

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।