Get App

Traffic Challan: अब कैमरा भी नहीं काट पाएगा चालान, मोबाइल में ये ऐप करें डाउनलोड, बड़े काम के हैं फीचर्स

Traffic Challan: अगर आपके वाहन का बार-बार चालान कट रहा है तो हम कुछ बेहतर टिप्स दे रहे हैं। आज कल रोड में हर जगह स्पीड कैमरा लगा होता है। तय लिमिट से ज्यादा स्पीड होने पर फौरन ऑनलाइन चालान कट जाता है। लिहाजा इससे बचने के लिए ऐप्स आ गए हैं। जिसकी मदद से आप चालान से बच सकते हैं

Edited By: Jitendra Singhअपडेटेड Sep 12, 2023 पर 3:51 PM
Traffic Challan: अब कैमरा भी नहीं काट पाएगा चालान, मोबाइल में ये ऐप करें डाउनलोड, बड़े काम के हैं फीचर्स
Traffic Challan: मोबाइल ऐप के जरिए 100 मीटर पहले ही पता चल जाएगा कि कहां पर स्पीड कैमरा लगा है।

Traffic Challan: देश के कई बड़े शहरों में ट्रैफिक पुलिस ओवरस्पीड चालान के लिए कैमरे का इस्तेमाल करती है। कई बार तय लिमिट से ज्यादा वाहन की स्पीड हो जाती है। ऐसे में ट्रैफिक पुलिस की ओर से ऑनलाइन चालाना काट दिया जाता है। लेकिन टेक्नोलॉजी के इस दौर में इसका भी तोड़ निकाल लिया गया है। कुछ ऐसे ऐप आने लगे हैं। जिन्हें मोबाइल में डाउनलोड करने के बाद आप चालान से बच सकते हैं। इन ऐप में अन्य कई तरह की सुविधाएं भी मुहैया कराई जा रही हैं। ये 100 मीटर पहले से ही बता दें कि हैं कि कहां पर स्पीड कैमरा लगा हुआ है।

दरअसल, भारत में हर साल ओवरस्पीड की वजह से कई सड़क हादसे देखने को मिलते हैं। हजारों लोग अपनी जान गंवा देते हैं। ऐसे हादसों को रोकने के लिए ट्रैफिक पुलिस ओवरस्पीड का ध्यान रखने और ट्रैफिक रूल्स फॉलो करवाने के लिए कई तरह के एक्शन लेती है। ओवरस्पीड को रोकने के लिए पुलिस सड़कों पर ओवरस्पीड कैमरा लगाकर रखती है।

Radarbot ऐप से नहीं कटेगा चालान

iOS (iPhone) यूजर्स के लिए App Store पर ये ऐप मौजूद है। इससे Speed camera navigate आसानी से नेविगेट किया जा सकता है। कंपनी दावा करती है कि ये ऐप GPS के जरिए काम करता है। स्पीड कैमरा आने से पहले ही ये ऐप नोटिफिकेशन देना शुरू कर देता है। साथ ही ये ट्रैफिक लाइट पर भी पैनी नजर बनाए रखता है। ये ऐप रोड पर एवरेज स्पीड की जानकारी भी देता है। कंपनी का दावा है कि इसे किसी भी देश में इस्तेमाल किया जा सकता है। यानी विदेश यात्रा करने वालों के लिए भी ये ऐप बराबर काम करता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें