Credit Cards

Traffic Challan: गाजियाबाद पुलिस का कारनामा, कार वाले को थमाया बाइक का चालान, फोटो देख हर कोई हैरान

Traffic Challan: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद पुलिस की गजब करतूत सामने आई है। ट्रैफिक पुलिस ने एक ऐसी कार का ऑनलाइन चालान भेज दिया है, जो पिछले कई दिनों से घर खड़ी है। हैरानी की बात ये है कि इसमें बाइक की फोटो नजर आ रही है। जबकि चालान में कार का नंबर और मालिक का नाम दर्ज है

अपडेटेड Sep 03, 2023 पर 2:01 PM
Story continues below Advertisement
Traffic Challan: हैरान कर देने वाला ये मामला गाजियाबाद के गुरुनानकपुरा कॉलोनी निवासी गिरीश गोयल के साथ हुआ है।

Traffic Challan: सड़क पर दुर्घटना से बचने के लिए ड्राइविंग के दौरान ट्रैफिक नियमों (Traffic Rules) का पालन करना बेहद जरूरी होता है। ऐसा न करने पर ट्रैफिक पुलिस भारी जुर्माना भी वसूल सकती है। लेकिन उत्तर प्रदेश की गाजियाबाद पुलिस ने एक ऐसी कार का ऑनलाइन चालान भेज दिया है, जो पिछले कई दिनों से घर पर खड़ी है। हैरान करने वाली बात ये है कि चालान कॉपी में फोटो बाइक की लगी है। जबकि चालान में कार का नंबर और मालिक का नाम दर्ज है। पीड़ित शख्स ने जिला ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों से लेकर आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है।

यह घटना गुरुनानकपुरा कालोनी के गिरीश गोयल के साथ हुई है। गोयल का कहना है कि उनके पास स्विफ्ट डिजायर कार है, जो पिछले कई दिनों से घर पर खड़ी है। इस दौरान उसका चालान कर दिया गया है।

चालान के फोटो ने उगला सच


दरअसल, गिरीश गोयल के मोबाइल पर चालान का मैसेज आया। उन्होंने ऑनलाइन चालान चेक किया तो उस पर 500 रुपये रकम लिखी आई, लेकिन चालान पर फोटो स्पलेंडर बाइक की थी। गिरीश के मुताबिक, उनकी कार कई दिन से घर पर ही खड़ी थी। इस तरह का चालान भेजना पूरी तरह से गलत है। गोयल ने इस मामले में DCP और ACP को भी मेल किया है। इस मामले में टीआई मोदीनगर का कहना है कि तकनीकी कारणों से इस तरह के मामले सामने आते हैं। पीड़ित की शिकायत पर इसमें सुधार किया जाता है।

Traffic Challan से बचना है तो फॉलो करें ये स्मार्ट ट्रिक्स, कभी नहीं कटेगा चालान

पहले भी आए हैं कई मामले

बता दें कि इन दिनों करीब पूरे उत्तर प्रदेश में वाहनों के फोटो चालान किए जाते हैं। ऐसे में कई बड़े मामले भी खुले हैं। साल कई जिलों में फोटो चालान के अटपटे मामले सामने आए थे। कार के नाम पर बाइक का चालान या फिर बाइक के नाम पर कार का चालान होने की भी घटनाएं सामने आई। ऐसे में ये भी खुलासा हुआ कि कुछ लोग फर्जी नंबर प्लेट लगाकर भी सड़कों पर वाहन दौड़ा रहे थे।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।