Credit Cards

Traffic Challan से बचना है तो फॉलो करें ये स्मार्ट ट्रिक्स, कभी नहीं कटेगा चालान

Traffic Challan: देश में ज्यादातर लोग चालान से बचने के लिए हेलमेट पहनते हैं। जबकि हेलमेट चालान से बाद में बचाता है। पहले किसी भी तरह की दुर्घटना की स्थिति में आपकी सुरक्षा करता है। इस बीच सरकार ने सड़क पर चलने के नियम भी बनाए हैं। जिनको फॉलो करना बहुत जरूरी है। अगर आप नियमों का पालन करते हैं तो चालान से बच सकते हैं

अपडेटेड Aug 07, 2023 पर 5:28 PM
Story continues below Advertisement
Traffic Challan: चालान इसलिए काटा जाता है ताकि हम सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें और सुरक्षित रहें।

Traffic Challan: अगर आप आप कहीं भी आने-जाने के लिए अपने वाहन का ज्यादा प्रयोग करते हैं, तो आप ये बात जानते होंगे कि रास्ते में ट्रैफिक पुलिस कहीं भी मिल सकती है। ऐसे में ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने पर चालान भी किया जा सकता है। चालान इसलिए काटा जाता है ताकि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें और सुरक्षित रहें। वैसे भी ट्रैफिक डिपार्टमेंट इन दिनों काफी एक्टिव और एडवांस हो गया है। जिसके चलते जरा सी लापरवाही होने पर गाड़ी का चालान कट जाता है। इससे गाड़ी मालिक की जेब ढीली हो जाती है। लेकिन अगर आप कुछ टिप्स को फॉलो करें। इससे आप चालान से बचेंगे ही, इसके अलावा सुरक्षित भी रहेंगे।

सरकार की ओर से सड़क पर चलने के लिए कुछ नियम बनाए गए हैँ। जिनका पालन करना बहुत जरूरी है। हमेशा सड़क के लेफ्ट साइड में चलना चाहिए। बाकी गाड़ियों को अपने राइट साइड से निकलने के लिए रास्ता देना चाहिए। अपने से आगे चल रही गाड़ी को अगर ओवर टेक करना हो तो राइट से ओवर टेक करना चाहिए।

सड़क पर चलते हुए इन नियमों का करें पालन


कहीं भी जाने के लिए अगर आप किसी भी तरह के वाहन प्रयोग करते हैं उसके डॉक्यूमेंट्स हमेशा अपने साथ रखें। किसी वैलिड वाहन के लिए सरकार की ओर से पेपर जारी किए जाते हैं। जिससे आप यह दावा कर सकें, कि वो वाहन आपका है। इन कागजों में वाहन का रजिस्ट्रेशन कार्ड, इंश्योरेंस, पीयूसी (Pollution Under Control) और जो वाहन चला रहा है उसका डाइविंग लइसेंस होना जरूरी है। इन कागजों के होने पर वाहन और वाहन मालिक दोनों ही वैध माने जायेंगे और चालान नहीं किया जा सकेगा।

सीट बेल्ट जरूर पहनें

चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट का वही हाल है, जो दोपहिया वाहन में हेलमेट का है। ज्यादातर लोग सीट बेल्ट का प्रयोग चालान से बचने के लिए करते हैं। जबकि सीट बेल्ट वो पहली चीज है, जो किसी भी तरह की दुर्घटना होने पर कार में बैठे लोगों को कम से कम नुकसान पहुंचता है। अगर कोई व्यक्ति चार पहिया वाहन में यात्रा करते वक्त सीट बेल्ट का प्रयोग नहीं करता और एसी स्थिति में हादसा हो जाता है, तो एयरबैग भी ओपन नहीं होंगे। इसके साथ ही यातायात नियमों का उल्लंघन होगा और पकड़े जाने पर चालान भरना पड़ेगा।

Car Modification: कार के मॉडिफिकेशन के समय इन बातों का रखें ध्यान, कभी नहीं पकड़ेगी पुलिस

गाड़ी चलाते वक्त मोबाइल यूज न करें

बाइक, कार या कोई और गाड़ी भारत में गाड़ी चलते वक्त मोबाइल फोन पर बात करना, मैसेज करना या किसी भी वजह के लिए फोन का यूज करना ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन माना जाता है। इससे ड्राइव करते समय कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है।

स्पीड लिमिट का रखें ध्यान

अब सड़कें पहले से काफी बेहतर हो गई हैं। इसके साथ ही शहर, कस्बा या हाईवे, सभी जगह स्पीड लिमिट के बोर्ड लगे होते हैं। आपको इनके मुताबिक रफ्तार में ही चलना चाहिए। ताकि आप जरुरत पड़ने पर अचानक अपनी गाड़ी को कंट्रोल कर सकें। इसके साथ ही ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन से बच जायेंगे। जिससे आपका चालान भी नहीं कटेगा।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।