Car Modification: कार के मॉडिफिकेशन के समय इन बातों का रखें ध्यान, कभी नहीं पकड़ेगी पुलिस

Car Modification: अपनी कार को बेहतर लुक या परफॉर्मेंस देने के मकसद से कई लोग कार में कुछ बदलाव करते हैं। ऐसे में उन्हें कार के मॉडिफिकेशन के दौरान कई बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। थोड़ी सी भी गलती होने पर तगड़ा जुर्माना लग सकता है। ऐसे में हम आपको कुछ नियम बता रहे हैं। जिससे आप मुसीबत से बच सकते हैं

अपडेटेड Aug 06, 2023 पर 2:25 PM
Story continues below Advertisement
Car Modification: कार में मॉडिफिकेशन कराने के लिए कुछ काम के लिए RTO से परमिशन लेनी होती है

Car Modification: बदलते वक्त और बदलती टेक्नोलॉजी में कार का मॉडिफिकेशन कराना अब आम बातें हो गई है। लेकिन मॉडिफिकेशन से पहले उससे जुड़े नियमों के बारे में जानना बहुत जरूरी है। ऐसे में अगर आप कार मॉडिफिकेशन कराने की तैयारी में हैं तो सबसे पहले मॉडिफिकेशन से जुड़े कुछ नियम और कानून के बारे में जानकारी जरूर हासिल करें। कहीं ऐसा न हो कि आप बिना जानकारी के मॉडिफिकेशन करा दें। जिससे किसी बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं। इस दौरान तगड़ा जुर्माना भी झेलना पड़ सकता है।

अपनी कार को बेहतर लुक या परफॉर्मेंस देने के मकसद से कई लोग कार में कुछ बदलाव कराते हैं। अगर आप भी अपनी कार में मॉडिफिकेशन की तैयारी कर रहे हैं तो इन नियमों के बारे में जरूर पढ़ लें।

इंजन में बदलाव करवाना


आप अपनी कार के इंजन में भी बदलाव करवा सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको RTO (रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस) से इजाजत लेनी होगी। जिसके बाद आप अपनी गाड़ी में मौजूदा इंजन की जगह, ज्यादा दमदार इंजन लगवा सकते हैं। लेकिन इस बात को ध्यान रखना होगा कि, इसकी क्षमता कंपनी की गाइडलाइन के मुताबिक ही होना चाहिए।

कलर चेंज कराना

अगर आप अपनी गाड़ी का रंग बदलवाना चाहते हैं, तो इसे भी चेंज करा सकते हैं। बशर्ते आपको RTO से परमिशन लेना होगा। जिसके बाद आप इसे बदला सकते हैं। इसके साथ ही आपको गाड़ी की RC में भी इसे मेंशन करवाना होगा। लेकिन ध्यान रहे आर्मी कलर केवल सेना की गाड़ियों के लिए ही है। इसे करने से बचें। नहीं तो आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।

Traffic Challan: ऐसी गाड़ियों पर पुलिस की है कड़ी नजर, काट रही है 25,000 का चालान, जानिए कैसे बचें

बाहर से CNG किट लगवाना

कार में बाहर से CNG किट लगवाना कानूनी तौर पर मान्य है। आप बेहिचक ऐसा कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको RTO से मंजूरी लेना होगा। सेफ्टी के तौर पर कुछ नियमों का पालन करना होता है। इतना ही नहीं अपनी कार की RC भी अपडेट करा लें।

बॉडी किट का यूज

इन दिनों कार में बॉडी किट को लेकर लोगों में काफी शौक देखा जा रहा है। ऐसे में कंपनियां भी अब बॉडी किट लगाकर दे रही हैं। बॉडी किट में फ्रंट स्प्लिटर, बॉडी क्लैडिंग और साइड पैनल जैसी चीजें आती हैं। जिनके यूज करने से कार लुक वाइज और बेहतर दिखने लगती है। इसके साथ ही इनसे कार के बॉडी स्ट्रक्चर में कोई बदलाव नहीं होता है।

हेडलाइट में बदलाव  

खराब मौसम जैसे बारिश, फॉग या धुंध जैसी स्थिति से बचने के लिए कार में LED-DRL लगवा सकते हैं। ऐसे बेहतर लाइट के कारण रास्ता सही से देख सकते हैं। तेज लाइट के चलते आप दूसरों के लिए भी ठीक से बिजिबल होते हैं।

Jitendra Singh

Jitendra Singh

First Published: Aug 06, 2023 2:25 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।