Credit Cards

Twitter Down Worldwide : हमपर बड़ा साइबर अटैक हुआ है... ट्विटर डाउन पर मस्क ने दी ये बड़ी जानकारी

Elon Musk: अरबपति बिजनेसमैन एलॉन मस्क की माइक्रोब्लागिंग प्लेटफार्म एक्स यानी ट्विटर एक बार फिर डाउन हो गया है। एक दिन में यह चौथी बार है जब ट्विटर दुनियाभर के यूजर्स को पोस्ट करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं अब इसपर मस्क की प्रतिक्रिया सामने आई है।

अपडेटेड Mar 11, 2025 पर 12:14 AM
Story continues below Advertisement
Elon Musk: अब इसपर मस्क की प्रतिक्रिया सामने आई है

Twitter Down Worldwide : अरबपति बिजनेसमैन एलॉन मस्क की माइक्रोब्लागिंग प्लेटफार्म एक्स यानी ट्विटर एक बार फिर डाउन हो गया है। एक दिन में यह चौथी बार है जब दुनियाभर के यूजर्स को पोस्ट करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। एक्स के डाउन होने से सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स पर हंडकंप मचा हुआ है। वहीं अब इसपर मस्क की प्रतिक्रिया सामने आई है।

हमपर बड़ा साइबर अटैक हुआ है...

एक्स पर साइबर हमले की खबरों पर रिएक्शन देते हुए मस्क ने कहा, "हां, हमारे खिलाफ एक बड़ा साइबर हमला हुआ था (अभी भी हो रहा है)। हमें हर दिन हमले होते रहते हैं, लेकिन यह हमला बहुत बड़ा और काफी तैयारियों के साथ किया गया था। इसमें या तो एक बड़ा समूह शामिल है या कोई देश। हम इसे ट्रेस कर रहे हैं..."


सोमवार को X ने दिन में तीसरी बार आउटेज का सामना किया, जिससे दुनियाभर के हजारों यूजर्स को परेशानी हुई। सोमवार को पहली बार, यूजर्स ने 2:30 बजे इस परेशानी का सामना किया फिर शाम के 5:30 बजे X के डाउन होने की शिकायत सामने आई। इसके बाद, जब प्लेटफॉर्म कुछ देर के लिए वापस आया, तो रात 9 बजे फिर से दिक्कतें शुरू हो गईं।

यूजर्स को हुई काफी परेशानी

बता दें कि सोशल मीडिया साइट 'एक्स' सोमवार को अचानक डाउन हो गया। माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल यूजर्स नहीं कर पा रहे थे। एलन मस्क एक्स के मालिक हैं। वहीं ऐप्स और वेबसाइट की सर्विस को मॉनिटर करने वाली वेबसाइट Downdetector के मुताबिक, एक्स आउटेज 10 मार्च को दिन के 3:15 बजे के करीब X की वेबसाइट और ऐप में लॉग-इन करने में लोगों को दिक्कत आ रही थी। ट्वीटर इतना अधिक इस्तेमाल किया जाता है कि अगर थोड़े समय के लिए भी इसकी सर्विस रुकती है तो यूजर्स को प्रभावित करती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।