Get App

UP News: बागपत में डिप्टी CMO की हत्या की घिनौनी साजिश, मुशीर-जब्बार ने खाने में मिलाया टीबी मरीज का बलगम

UP News: बागपत जिला अस्पताल के डिप्टी सीएमओ और बागपत जिला टीबी अधिकारी डॉ. यशवीर सिंह के खिलाफ यह साजिश उनके विभाग में कार्यरत मुशीर और जब्बार नाम के युवकों ने रची थी। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि हमें बागपत में हुई घटना के बारे में पता चला है। पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है, मामले की जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी

Akhileshअपडेटेड Oct 09, 2024 पर 3:22 PM
UP News: बागपत में डिप्टी CMO की हत्या की घिनौनी साजिश, मुशीर-जब्बार ने खाने में मिलाया टीबी मरीज का बलगम
UP News: डिप्‍टी सीएमओ और उनके परिवार को जान से मारने की कोशिश की गई

UP News: उत्तर प्रदेश के बागपत से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बागपत जिले में सरकारी अस्पताल के डिप्‍टी CMO (Chief Medical Officer) डॉक्टर यशवीर सिंह और उनके परिवार को मारने की एक खतरनाक साजिश की गई। टीवी के मशहूर डॉक्टर को जान से मारने के लिए जो तरीका अपनाया गया उसे जानकर आप चौंक जाएंगे। दरअसल, डॉक्टर के खाने में आरोपियों ने टीबी का वैक्‍टीरिया मिला दिया। यशवीर सिंह ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि उन्हीं के विभाग में कार्यरत दो संविदाकर्मी एवं लैब टेक्नीशियन ने मिलकर उन्हें और उनके परिवार को टीबी बीमारी के बलगम बैक्टीरिया देकर जान से मारने की साजिश रची हैं।

कॉन्ट्रैक्ट पर कार्यरत TB/HIV कॉर्डिनेटर जब्बार खान और लैब टेक्नीशियन मुशीर खान पर साजिश रचने का आरोप लगाया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, बागपत जिला अस्पताल के डिप्टी सीएमओ और बागपत जिला टीबी अधिकारी डॉ. यशवीर सिंह (Dr Yashveer Singh) ने एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से अपने और परिवार के अन्य सदस्यों के लिए खाना खरीदने को कहा था।

आरोपियों की पहचान TB/HIV कॉर्डिनेटर जब्बार खान (Jabbar Khan) और टेक्नीशियन मुशीर अहमद (Musheer Ahmed) के रूप में हुई है। जब्बार और मुशीर फिलहाल फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है। आरोपियों के साजिश का एक ऑडियो भी सामने आ गया है। पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल, मामले की छानबीन कर रही है। डिप्‍टी सीएमओ डॉ. यशवीर सिंह और उनका परिवार डॉक्टरों की निगरानी में हैं।

कर्मचारी पर बनाया दबाव

सब समाचार

+ और भी पढ़ें