फरवरी का महीना आते ही चारों ओर प्यार की मिठास घुलने लगती है। यह महीना प्रेमियों के लिए खास होता है, क्योंकि यही वह समय होता है जब लोग अपने दिल की बात कहने का हौसला जुटाते हैं। खासतौर पर 7 फरवरी से 14 फरवरी तक का सप्ताह, जिसे वैलेंटाइन वीक कहा जाता है, बेहद खास होता है। इस पूरे हफ्ते में हर दिन प्यार का एक अलग रंग लिए होता है—कहीं गुलाब से शुरुआत होती है, तो कहीं वादों की गहराई महसूस होती है। यह समय उन लोगों के लिए भी खास होता है जो अपने रिश्ते को और मजबूत बनाना चाहते हैं या किसी खास व्यक्ति को अपने जीवन का हिस्सा बनाना चाहते हैं।