शादीशुदा एक महिला अपने पति को छोड़कर गैर मर्द के साथ कमरे में थी। तभी महिला का सिपाही पति ने अपनी टीम के साथ कमरे में रंगे हाथ पकड़ने के लिए पहुंच गए। इसके बाद सीन नजर आया। इसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। महिला ने जैसे ही पुलिस की पूरी टीम को देखा तो सन्न रह गई। इसके बाद महिला के पति की ओर से जब सवालों की बौछार हुई तो महिला ने डटकर मुकाबला किया और ऐसा जवाब दिया कि पूरे कमरे में सन्नाना पसर गया है। हालांकि महिला का यह जवाब किसी को हजम नहीं हुआ।
सोशल मीडिया में यह वीडियो @ HasnaZaruriHai की ओर से x पर शेयर किया गया है। कैप्शन में लिखा गया है कि कांस्टेबल ने अपनी पत्नी को वकील दोस्त के साथ पकड़ा। पकड़े जाते ही उसे अपना चचेरा भाई बना लिया।
सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक, कांस्टेबल पति अपनी पुलिस टीम के महिला के घर पहुंच जाता है। इसके बाद गेट खुलावाता है। बड़ी मुश्किल से महिला गेट खोलती है। इधर पुलिसकर्मी लाइट, कैमरा एक्शन के मोड में नजर आ रहे हैँ। जैसी गेट खुलता है उसकी पत्नी शॉर्ट और टॉप में नजर आती है। इस दौरान पुलिस वाला वीडियो भी बना रहा होता है। जब महिला से पूछा जाता है कि कौन है यह तो वह कहती है यह हमारे कजिन है। पुलिस का जवाब आता है कि कजिन है तो दिल्ली आते हैं। दिन और रात में आते हैं। महिला Viral Video में हंसती हुई नजर आती है। इस दौरान महिला का सिपाही पति कजिन को देखकर कहता है कि “शादी हम किए हैं और आते आप हैं।
महिला ने प्रेमी को बनाया कजिन
पुलिस को देखते ही महिला ने अपने घर में मौजूद शख्स को कहा कि यह मेरा कजिन है। महिला पहले कहती है कि कब शादी हुई, फिर कहती है कि साल 2020 से तलाक चल रहा है। महिला के यह बयान भले ही अटपटे लगे। लेकिन सोशल मीडिया में यूजर्स जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। महिला के पति ने कजिन की पूरी कुंडली बांच दी और बताया कि ये वकील है। पत्नी का शादी से फहले इस शख्स के साथ अफेयर चल रहा था। महिला के पति ने शख्स को कहा कि तुम्हारी वजह से हमारी घर पर लड़ाई हो रही है।
सोशल मीडिया में कमेंट्स की बौछार
वीडियो देखते ही हर कोई कमेंट कर रहा है। एक यूजर ने लिखा कि वाह दीदी पुलिस के डर से फौरन कजिन बना लिया। अब यह वीडियो कब और कहां का है, इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।