Viral Video: वकील के साथ रंगरेलियां मनाती पकड़ी गई सिपाही की पत्नी, बचाव में कही ऐसी बात कि पसर गया सन्नाटा
Viral Video: सोशल मीडिया में इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसे देखकर हर कोई हैरान हैं। एक सिपाही की पत्नी वकील के साथ कमरे में अकेले थी। तभी पुलिस सिपाही अपनी टीम के साथ घर पहुंच गया। इसके बाद रंगे हाथ पकड़े जाने पर पत्नी ने ऐसा जवाब दिया कि दांव ही उल्टा पड़ गया। हालांकि महिला अपने दावे पर बैकफुट पर नजर आ रही थी
Viral Video: पुलिस को देखते ही महिला ने अपने बचाव में पति से कहा कि कब शादी हुई। फिर आगे कहा कि तलाक चल रहा है।
शादीशुदा एक महिला अपने पति को छोड़कर गैर मर्द के साथ कमरे में थी। तभी महिला का सिपाही पति ने अपनी टीम के साथ कमरे में रंगे हाथ पकड़ने के लिए पहुंच गए। इसके बाद सीन नजर आया। इसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। महिला ने जैसे ही पुलिस की पूरी टीम को देखा तो सन्न रह गई। इसके बाद महिला के पति की ओर से जब सवालों की बौछार हुई तो महिला ने डटकर मुकाबला किया और ऐसा जवाब दिया कि पूरे कमरे में सन्नाना पसर गया है। हालांकि महिला का यह जवाब किसी को हजम नहीं हुआ।
सोशल मीडिया में यह वीडियो @ HasnaZaruriHai की ओर से x पर शेयर किया गया है। कैप्शन में लिखा गया है कि कांस्टेबल ने अपनी पत्नी को वकील दोस्त के साथ पकड़ा। पकड़े जाते ही उसे अपना चचेरा भाई बना लिया।
जानिए क्या है पूरा मामला
सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक, कांस्टेबल पति अपनी पुलिस टीम के महिला के घर पहुंच जाता है। इसके बाद गेट खुलावाता है। बड़ी मुश्किल से महिला गेट खोलती है। इधर पुलिसकर्मी लाइट, कैमरा एक्शन के मोड में नजर आ रहे हैँ। जैसी गेट खुलता है उसकी पत्नी शॉर्ट और टॉप में नजर आती है। इस दौरान पुलिस वाला वीडियो भी बना रहा होता है। जब महिला से पूछा जाता है कि कौन है यह तो वह कहती है यह हमारे कजिन है। पुलिस का जवाब आता है कि कजिन है तो दिल्ली आते हैं। दिन और रात में आते हैं। महिला Viral Video में हंसती हुई नजर आती है। इस दौरान महिला का सिपाही पति कजिन को देखकर कहता है कि “शादी हम किए हैं और आते आप हैं।
Constable caught his wife with a lawyer friend, As soon as she was caught she made him her cousin... pic.twitter.com/JZOiUsWYg2
पुलिस को देखते ही महिला ने अपने घर में मौजूद शख्स को कहा कि यह मेरा कजिन है। महिला पहले कहती है कि कब शादी हुई, फिर कहती है कि साल 2020 से तलाक चल रहा है। महिला के यह बयान भले ही अटपटे लगे। लेकिन सोशल मीडिया में यूजर्स जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। महिला के पति ने कजिन की पूरी कुंडली बांच दी और बताया कि ये वकील है। पत्नी का शादी से फहले इस शख्स के साथ अफेयर चल रहा था। महिला के पति ने शख्स को कहा कि तुम्हारी वजह से हमारी घर पर लड़ाई हो रही है।
सोशल मीडिया में कमेंट्स की बौछार
वीडियो देखते ही हर कोई कमेंट कर रहा है। एक यूजर ने लिखा कि वाह दीदी पुलिस के डर से फौरन कजिन बना लिया। अब यह वीडियो कब और कहां का है, इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।