Viral Video: बेखौफ राइडर्स ने सड़क पर किया स्टंट, फिर हुआ मौत से सामना
Viral Video: तीन बाइक सवारों ने सड़क को रेस ट्रैक समझकर खतरनाक स्टंट करने की कोशिश की, लेकिन उनकी ये लापरवाही भारी पड़ गई। ट्रक और कार के बीच से निकलते वक्त उनका बैलेंस बिगड़ा, जिससे बाइक फिसलकर ट्रक के नीचे चली गई। गनीमत रही कि तीनों युवक बाल-बाल बच गए। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है
Viral Video: तीन सवारों वाली बाइक ट्रक और कार के बीच से कर रही थी ओवरटेक
सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर किसी का भी दिल दहल जाएगा। तीन बेफिक्र बाइक सवारों ने सड़क को रेस ट्रैक समझ लिया और तेज रफ्तार में स्टंट करने लगे। मगर अगले ही पल उनकी ये बेवकूफी भारी पड़ गई, जब उनका बैलेंस बिगड़ा और वे सीधे ट्रक के नीचे जाने वाले थे। वीडियो में दिख रहा है कि तीनों युवक कार और ट्रक के बीच से निकलने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन बाइक फिसल गई और वे धड़ाम से गिर पड़े। ट्रक का अगला पहिया बाइक के ऊपर से गुजर गया, और ऐसा लगा कि अगले ही पल कोई बड़ा हादसा हो जाएगा।
मगर किस्मत से तीनों की जान बच गई। इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई यही कह रहा है— "मौत को इतने करीब से देखने का सौभाग्य हर किसी को नहीं मिलता!" सोशल मीडिया पर लोग जमकर रिएक्ट कर रहे हैं
खतरनाक स्टंट, बाल-बाल बची जान
वीडियो में देखा जा सकता है कि तीन युवक एक ही बाइक पर सवार होकर तेज रफ्तार में ओवरटेक करने की कोशिश कर रहे थे। उनके सामने एक कार और ट्रक चल रहा था, लेकिन यह युवक बिना सोचे-समझे दोनों वाहनों के बीच से निकलने लगे। तभी अचानक बैलेंस बिगड़ गया और तीनों सड़क पर गिर पड़े। बाइक सीधे ट्रक के नीचे चली गई, लेकिन गनीमत रही कि युवक किसी तरह अपनी जान बचाने में सफल रहे।
ट्रक के नीचे गई बाइक
जैसे ही बाइक सड़क पर गिरी, ट्रक का अगला पहिया उसकी तरफ बढ़ा। एक पल को ऐसा लगा कि तीनों युवक कुचले जा सकते हैं, लेकिन किस्मत ने उनका साथ दे दिया और वह सही समय पर ट्रक की चपेट से बाहर निकल गए। इस पूरे हादसे का वीडियो पीछे आ रहे एक व्यक्ति ने रिकॉर्ड कर लिया, जो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।
इस खौफनाक वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स भी दंग रह गए। कुछ लोगों ने इसे ‘मौत से सीधा सामना’ बताया, तो कुछ ने स्टंट करने वालों को ‘नासमझ’ करार दिया। एक यूजर ने लिखा, "लगता है ये लोग अपनी जिंदगी से बहुत ज्यादा प्यार नहीं करते!" वहीं, दूसरे ने कहा, "भगवान भी ऐसे लोगों की ज्यादा मदद नहीं कर सकता!"
सड़क पर स्टंटबाजी न करें
यह वीडियो उन सभी के लिए एक सबक है जो सड़क को रेसिंग ट्रैक समझने की भूल करते हैं। तेज रफ्तार और लापरवाही से ड्राइविंग न सिर्फ खुद की जान को खतरे में डालती है, बल्कि दूसरों के लिए भी घातक साबित हो सकती है। सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करना और जिम्मेदारी से वाहन चलाना ही समझदारी है।