Viral Video: 'सबकुछ छोड़कर हिमालय जा रहे हो क्या?': पवन कल्याण से मजाकिया अंदाज में बोले पीएम मोदी, वीडियो वायरल
Delhi CM's Swearing-In: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के शपथ ग्रहण पर आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने कहा कि यह भारतीय जनता पार्टी और NDA की बड़ी जीत है। मैं रेखा गुप्ता को बधाई देता हूं। यह मेहनत का परिणाम है। उन्होंने बताया कि शपथग्रहण समारोह के दौरान पीएम मोदी ने मजाकिया अंदाज में कहा कि सबकुछ छोड़कर हिमालय जाने की तैयारी है क्या
Delhi CM's Swearing-In: आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण और पीएम नरेंद्र मोदी का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है
Delhi CM's Swearing-In: शालीमार बाग से पहली बार विधायक निर्वाचित रेखा गुप्ता गुरुवार (20 फरवरी) को दिल्ली की नौवीं मुख्यमंत्री बन गईं। राजधानी के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में आयोजित एक भव्य समारोह में दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सहित बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता उपस्थित थे। इनके अलावा चंद्रबाबू नायडू, देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे, अजित पवार और पवन कल्याण सहित राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) शासित राज्यों के कई मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री भी इस समारोह के साक्षी बने।
रेखा गुप्ता के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री मोदी मुस्कुराते हुए नजर आए। उन्होंने कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी एनडीए सहयोगियों का अभिवादन किया। प्रधानमंत्री ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और शिवसेना सुप्रीमो एकनाथ शिंदे से मुलाकात की। इसके बाद आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू से गर्मजोशी से बातचीत की। हालांकि, आंध्र के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण के साथ पीएम मोदी की बातचीत ने मीडिया का ध्यान खींचा।
सनातनी रंग में डूबे पवन कल्याण के साथ पीएम मोदी को कुछ गपसप करते देखा गया। पीएम मोदी के साथ बातचीत के बारे में पूछे जाने पर अभिनेता से राजनेता बने पवन कल्याणा ने कहा कि प्रधानमंत्री हमेशा मेरे साथ मजाक करते हैं। आज उन्होंने मेरे पहनावे को देखा और मुझसे पूछा कि क्या मैं सबकुछ छोड़कर हिमालय जा रहा हूं। उपमुख्यमंत्री के मुताबिक, पीएम मोदी ने मजाकिया अंदाज में उनसे पूछा, "सब छोड़ के हिमालय जा रहे हो क्या?"
इस पर उन्होंने प्रधानमंत्री को आश्वस्त करने में देर नहीं लगाई कि वे अभी कहीं नहीं जा रहे हैं। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, "अभी भी काम किया जाना बाकी है।" उन्होंने कहा कि हिमालय इंतजार कर सकता है। हाल ही में कल्याण कई तीर्थयात्रा पर गए हैं। वह दक्षिण भारत के मंदिरों में लगातार जा रहे हैं। यहां तक कि वह महाकुंभ में भी परिवार के साथ डुबकी लगाकर आशीर्वाद ले चुके हैं। पवन कल्याण एक चर्चित राजनेता हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) की नेता रेखा गुप्ता को बधाई दी और विश्वास जताया कि वह पूरी ताकत के साथ दिल्ली के विकास के लिए काम करेंगी।
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) की पूर्व अध्यक्ष और पहली बार विधायक निर्वाचित रेखा गुप्ता दिल्ली की नौवीं मुख्यमंत्री बन गई हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने X पर एक पोस्ट में कहा, "रेखा गुप्ता जी को दिल्ली की मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर बधाई। वह जमीनी स्तर से उठी हैं, कैंपस राजनीति से लेकर राज्य संगठन और नगरपालिका प्रशासन में सक्रिय रहने के बाद अब विधायक के साथ-साथ मुख्यमंत्री बनी हैं।"
VIDEO | On Rekha Gupta taking oath as Delhi CM, Andhra Pradesh Deputy CM Pawan Kalyan (@PawanKalyan) says, "It is a very historic success. The trust quotient has really increased in (PM) Modiji's leadership. Capturing power here is very significant thing and a historic… pic.twitter.com/8znnE2H0Mn
उन्होंने कहा, "मुझे विश्वास है कि वह पूरी ताकत के साथ दिल्ली के विकास के लिए काम करेंगी। उपयोगी कार्यकाल के लिए उन्हें मेरी शुभकामनाएं।" एक अन्य पोस्ट में प्रधानमंत्री ने दिल्ली सरकार में मंत्री पद की शपथ लेने पर प्रवेश वर्मा, आशीष सूद, सरदार मनजिंदर सिंह सिरसा, रविंदर इंद्राज सिंह, कपिल मिश्रा और पंकज कुमार सिंह जी को भी बधाई।
ये जो धोती-कुर्ता है, ये मुझे भी बहुत पसंद है! एक का नेतृत्व, दूसरे का पराक्रम – हिंदुत्व की लहर अब और प्रचंड! pic.twitter.com/XIr2mj8ZhV — ocean jain (@ocjain4) February 20, 2025