Viral Video: चांदनी चौक में 80 लाख की लूट, 'टोपीवाले' बदमाश ने फायरिंग कर दिया अंजाम
Viral Video: दिल्ली में एक और बड़ी लूट की वारदात सामने आई है। चांदनी चौक में एक शातिर अपराधी 80 लाख रुपये नकद से भरा बैग छीनकर फरार हो गया। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश तेजी से मौके से भाग निकला, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया और पुलिस जांच में जुट गई
Viral Video: लुटेरे ने न सिर्फ बैग छीना बल्कि चार राउंड फायरिंग भी की, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।
दिल्ली में अपराधियों के हौसले सातवें आसमान पर हैं। चांदनी चौक में एक शातिर ‘टोपीवाले’ बदमाश ने फिल्मी अंदाज में 80 लाख रुपये से भरा बैग लूट लिया और फरार हो गया। वारदात के दौरान बदमाश ने चार राउंड फायरिंग भी की, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसमें साफ दिख रहा है कि एक नकाबपोश अपराधी पिस्टल के दम पर बैग छीनकर फरार हो रहा है। लूटपाट का ये दुस्साहसिक मामला सोमवार 17 मार्च की शाम 6:15 बजे हुआ, जब आर के गुजराती आंगड़िया कंपनी के कर्मचारी से कैश लूटा गया।
लुटेरे ने बेहद चालाकी से पहले शिकार पर नजर रखी और सही मौके पर हमला कर दिया। पुलिस अब इस 'टोपीवाले' बदमाश की तलाश में जुट गई है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच तेज कर दी गई है।
कैसे हुआ 80 लाख का कैश लूट?
ये घटना 17 मार्च की शाम करीब 6:15 बजे हवेली हैदर कुली इलाके में हुई। आर के गुजराती आंगड़िया कंपनी का एक कर्मचारी अपने काले रंग के बैग में 80 लाख रुपये लेकर जा रहा था। तभी टोपी और मास्क पहने एक शख्स उसके पीछे आया और बंदूक दिखाकर बैग छीन लिया।
चार राउंड फायरिंग से मचा हड़कंप
लुटेरे ने न सिर्फ बैग छीना बल्कि चार राउंड फायरिंग भी की, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। इस दौरान कुछ दुकानें खुली थीं और वहां मौजूद लोग सहम गए।
दिल्ली गन प्वाइंट पर हुई लूट का सीसीटीवी
हवेली हैदर कुली चांदनी चौक आर के गुजराती आंगडिया के कर्मचारी से 80 लाख की लूट,एक बदमाश ने फायरिंग करके रुपयों से भरा बैग छीना फिर फरार हो गया pic.twitter.com/ddXZ1TdwAI — Lavely Bakshi (@lavelybakshi) March 17, 2025
सीसीटीवी फुटेज से पुलिस के हाथ सुराग
पूरा घटनाक्रम 48 सेकेंड के सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया। फुटेज में दिख रहा है कि पीड़ित कर्मचारी पैदल जा रहा था, तभी हथियारबंद बदमाश पीछे से आया और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया।
पुलिस की तफ्तीश जारी
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है और लुटेरे की तलाश की जा रही है। वहीं, पुलिस पीड़ित से भी पूछताछ कर रही है कि कहीं इस लूट के पीछे कोई अंदरूनी साजिश तो नहीं।