सोशल मीडिया पर एक बार फिर चर्चित सिंगर चाहत फतेह अली खान सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनके बेसुरे गाने नहीं, बल्कि ई-रिक्शा है। एक वायरल वीडियो में उन्हें रिक्शा से उतरते देखा गया, जिससे अटकलें तेज हो गईं कि क्या अब उन्होंने संगीत छोड़ नया पेशा अपना लिया है? लोग कह रहे हैं कि रमजान में उनका "गाने का धंधा" मंदा हो गया, इसलिए अब वो रिक्शा चला रहे हैं। हालांकि, वीडियो देखने पर साफ लगता है कि चाहत सिर्फ उसमें सफर कर रहे थे, लेकिन इंटरनेट पर मीम्स और जोक्स की बाढ़ आ गई।
कोई उन्हें रिक्शा "सिंगिंग कैब" बनाने की सलाह दे रहा है, तो कोई कह रहा है, "अब तो गाने से बेहतर रिक्शा ही चला लो!" सच्चाई जो भी हो, चाहत की पॉपुलैरिटी कम नहीं हुई—चाहे गानों से हो या मीम्स से।
ई-रिक्शा से उतरते दिखे चाहत, लोगों ने उड़ाया मजाक
वायरल वीडियो में चाहत फतेह अली खान चमकीला हरा कुर्ता पहने एक ई-रिक्शा से बाहर आते नजर आ रहे हैं। जैसे ही यह वीडियो सामने आया, सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया। कई लोग कहने लगे कि रमजान में उनके गाने सुनने वालों की संख्या घट गई है, जिससे उनकी आमदनी पर असर पड़ा और अब वो ई-रिक्शा चलाने लगे हैं। हालांकि, असल में वो सिर्फ सवारी कर रहे थे, लेकिन लोगों को मजाक बनाने का मौका मिल गया।
क्या सच में बुरे दौर से गुजर रहे हैं चाहत?
चाहत फतेह अली खान को उनकी अनोखी (या कहें बेसुरी) गायकी के लिए जाना जाता है। उनके गाने चाहे सुरों के मामले में कमजोर हों, लेकिन इंटरनेट पर जबरदस्त तरीके से वायरल होते हैं। उनके वीडियो को लाखों व्यूज मिलते हैं, जिससे ये अंदाजा लगाना मुश्किल हो जाता है कि वो आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं।
म्यूजिक एकेडमी खोलने का सपना
हाल ही में एक इंटरव्यू में चाहत फतेह अली खान ने बताया था कि वो लाहौर में एक म्यूजिक और एक्टिंग एकेडमी खोलना चाहते हैं। ये सुनकर लोग हैरान रह गए, क्योंकि उनकी गायकी को लेकर पहले ही काफी चर्चा होती रहती है। हालांकि, चाहत का मानना है कि उनके पास संगीत की अनोखी समझ है, जिसे वो दूसरों तक पहुंचाना चाहते हैं।
सोशल मीडिया पर आई मजेदार प्रतिक्रियाएं
इस वीडियो पर यूजर्स ने जमकर मजे लिए। कुछ मजेदार कमेंट्स इस तरह हैं—
"रिक्शा वाले भाई, कितना किराया हुआ?"
"चाहत साहब का धंधा मंदा चल रहा है, अब नई नौकरी पकड़ ली?"
"इस चाचा को देखकर तो सारा मूड खराब हो जाता है!"
चाहत फतेह अली खान हमेशा से ही इंटरनेट पर हंसी-मजाक का विषय रहे हैं, और ये वीडियो भी कुछ अलग नहीं है। उनके चाहने वाले (या ट्रोल करने वाले) उनकी हर हरकत पर पैनी नजर रखते हैं।
हालांकि लोग तरह-तरह के दावे कर रहे हैं, लेकिन यह पक्का नहीं है कि चाहत ई-रिक्शा चला रहे थे या सिर्फ उसमें सफर कर रहे थे। एक बात तो तय है—चाहे वह गाएं या रिक्शा चलाएं, इंटरनेट उन्हें छोड़ने के मूड में नहीं है।