Viral Video: जंगल का असली बादशाह! कुत्ते ने टाइगर को ललकारा और चंद सेकंड में हुआ ये अंजाम
Viral Video: रणथंभौर के कुख्यात बाघ T120 का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे 'किलिंग मशीन' कहा जाता है। बताया जा रहा है कि इस शिकारी बाघ ने तेंदुए, स्लॉथ बीयर और लकड़बग्घे तक का शिकार किया है। इस क्लिप में वह एक कुत्ते पर हमला करता दिख रहा है
Viral Video: टाइगर के शिकार के इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर शेयर किया गया है
बाघ को जंगल का राजा यूं ही नहीं कहा जाता। उसकी एक झलक से ही जानवर थर-थर कांपने लगते हैं। लेकिन रणथंभौर टाइगर रिजर्व का एक वीडियो हर किसी को हैरान कर रहा है। इसमें एक कुत्ता बाघ को देखकर भागने के बजाय उस पर भौंकने लगता है और उसकी ओर लपक पड़ता है। पर बाघ तो बाघ होता है। उसने बिना कोई देरी किए कुत्ते को अपने जबड़े में दबोचा और जंगल में लेकर चला गया। इस वीडियो में नजर आ रहा टाइगर रणथंभौर का कुख्यात शिकारी T120 है, जिसे ‘किलिंग मशीन’ भी कहा जाता है।
इसने तेंदुए, स्लॉथ बीयर और लकड़बग्घे जैसे बड़े शिकार भी किए हैं। सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल होते ही बहस छिड़ गई— क्या ये कुत्ते की बहादुरी थी या बेवकूफी? वीडियो देखकर आप खुद तय कीजिए
'किलिंग मशीन' टाइगर T120 का वीडियो
ये वीडियो रणथंभौर के T120 टाइगर का बताया जा रहा है, जिसे 'किलिंग मशीन' के नाम से जाना जाता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये खूंखार शिकारी अब तक कई तेंदुए, स्लॉथ बीयर और लकड़बग्घों को अपना शिकार बना चुका है। ये वीडियो लखन राणा नाम के शख्स ने रणथंभौर टाइगर रिजर्व (RTR) में फिल्माया था और ट्विटर पर @dpkpillay12 ने इसे शेयर किया था।
Never mess with a sleeping tiger is an old Indian saying We see that in action here pic.twitter.com/25Md6aqp5M
— Colonel DPK PILLAY, PhD, Shaurya Chakra (@dpkpillay12) July 4, 2022
27 सेकंड का वीडियो, रोमांच से भरपूर
इस वायरल वीडियो की अवधि महज 27 सेकंड की है, लेकिन इसमें रोमांच की कोई कमी नहीं। शुरुआत में बाघ सुस्ताते हुए नजर आता है, तभी एक कुत्ता वहां से गुजरता है। उसकी आहट से टाइगर की नींद टूटती है, और इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, कुत्ता बाघ पर भौंकने और लपकने लगता है। लेकिन बाघ बिना कोई देरी किए एक झटके में उसे दबोच लेता है और जंगल में लेकर चला जाता है।
क्या ये सब पहले से प्लान था?
इस वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई। कुछ लोगों ने दावा किया कि ये पूरी तरह से योजनाबद्ध लग रहा है, ताकि पर्यटकों के मनोरंजन के लिए एक कुत्ते की बलि दी जा सके। वहीं, कुछ यूजर्स ने कहा कि कुत्ते को चुपचाप अपने रास्ते निकल जाना चाहिए था, लेकिन उसने अपनी नादानी में बाघ को उकसा दिया।