Viral Video: देसी जुगाड़ का कमाल! शख्स ने बना डाला अनोखा फोल्डेबल फोन, वीडियो वायरल
Viral Video: अगर आपको लगता है कि फोल्डेबल फोन बनाना सिर्फ बड़ी कंपनियों का काम है, तो जनाब, देसी जुगाड़ देखिए! एक शख्स ने दरवाजे की कब्जे की मदद से तीन अलग-अलग फोन जोड़कर अपना खुद का फोल्डेबल फोन बना डाला। वीडियो वायरल होते ही लोग हंसी से लोटपोट हो गए और मोबाइल कंपनियों की टेंशन बढ़ गई
Viral Video: एक शख्स ने तीन अलग-अलग मोबाइल को मिलाकर जो काम किया है उसे देखने के बाद आप अपनी हंसी को रोक ही नहीं पाएंगे।
अगर आपको लगता है कि टेक्नोलॉजी सिर्फ बड़ी-बड़ी कंपनियों के हाथ में है, तो जनाब, आपने देसी जुगाड़ का जलवा नहीं देखा! भारत में हर गली-नुक्कड़ पर ऐसे लोग मिल जाएंगे, जो अपनी क्रिएटिविटी से नामुमकिन को मुमकिन बना देते हैं। जुगाड़बाजों का टैलेंट ऐसा होता है कि कभी हंसाते हैं, कभी हैरान कर देते हैं और कभी-कभी तो बड़ी-बड़ी कंपनियों को सोचने पर मजबूर कर देते हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने तो मोबाइल कंपनियों की नाक में दम कर दिया है। एक शख्स ने अपना दिमाग दौड़ाकर तीन अलग-अलग फोन को फोल्डेबल बना दिया,
वो भी बिना किसी हाई-फाई टेक्नोलॉजी के। दरवाजे में लगने वाले कब्जे का ऐसा इस्तेमाल पहले कभी नहीं देखा होगा। लोग इस जुगाड़ को देखकर दंग रह गए हैं और सोशल मीडिया पर मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं।
जुगाड़ू भाई बना "फोल्डेबल फोन" का इन्वेंटर
एक वक्त था जब लोग की-पैड फोन लेकर घूमते थे, फिर टचस्क्रीन आए, और अब फोल्डेबल फोन का जमाना है। लेकिन जनाब, टेक्नोलॉजी भले ही आगे बढ़े, देसी जुगाड़ू दिमाग भी किसी से कम नहीं। एक शख्स ने अपनी क्रिएटिविटी दिखाते हुए तीन अलग-अलग फोन को दरवाजे की "कब्जे" (hinge) की मदद से जोड़कर एक नया "फोल्डेबल फोन" बना डाला। जी हां, बिल्कुल सही सुना। अब वो इस अनोखे फोन को फोल्ड और अनफोल्ड कर रहा है, और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
इंस्टाग्राम अकाउंट flirting.fitness पर पोस्ट किए गए इस वीडियो के कैप्शन ने भी लोगों का ध्यान खींचा—"पूरा मोबाइल समाज डरा हुआ है।" इस वीडियो को हजारों लोग देख चुके हैं और मजेदार कमेंट्स की बौछार हो रही है।
एक यूजर ने लिखा, "मोबाइल कंपनियों में अब टेंशन बढ़ गई!"
दूसरे ने लिखा, "इंडियंस का टैलेंट अकल्पनीय है!"
तीसरा ने लिखा, "लगता है भाईसाहब ने इंजीनियरिंग उल्टी करके पास की है!"
चौथे ने गर्व से कहा, "इंडिया इनोवेशन के लिए बना है, बिगनर्स के लिए नहीं!"