Viral Video: दूल्हा-दुल्हन की जोड़ी देखते ही कुंवारों के दिल में लगी आग, बोले – कहां अगरबत्ती जताई थी, देखें वीडियो
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक साधारण दिखने वाला दूल्हा अप्सरा जैसी खूबसूरत दुल्हन के साथ डांस करता नजर आ रहा है। इस बेमेल जोड़ी को देखकर लोग दंग रह गए हैं और मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। कोई इसे प्यार का जादू बता रहा है, तो कोई सरकारी नौकरी की ताकत
कहावत तो आपने सुनी ही होगी—'जब खुदा मेहरबान होता है तो गधा भी पहलवान बन जाता है।' कुछ किस्मत वाले लड़के ऐसे होते हैं, जिन्हें देखकर लगता है कि ऊपर वाले ने इन पर दिल खोलकर कृपा बरसाई है। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है, जिसमें एक साधारण से दिखने वाले दूल्हे के साथ अप्सरा जैसी खूबसूरत दुल्हन नजर आ रही है। वीडियो में दोनों डांस कर रहे हैं, लेकिन लोगों का ध्यान उनके स्टेप्स से ज्यादा उनकी जोड़ी पर अटक गया है। कोई इसे प्यार का करिश्मा बता रहा है, तो कोई सरकारी नौकरी की ताकत।
यूजर्स के मजेदार रिएक्शन्स से इंटरनेट भर गया है—कोई पूछ रहा है, 'भाई, कहां अगरबत्ती लगाई थी?' तो कोई कह रहा है, 'हे भगवान, हमें भी ऐसी किस्मत दे। वीडियो को देखकर आपको भी यकीन हो जाएगा कि इस दुनिया में कुछ भी हो सकता है।'
अप्सरा जैसी दुल्हनकैसे हुआ ये कमाल?
इस वायरल वीडियो में एक देहाती लुक वाले दूल्हे के साथ एक बेहद खूबसूरत दुल्हन डांस करती नजर आ रही है। इस अनोखी जोड़ी को देखकर लोग अपने सिर पकड़ कर बैठे गए हैं। कोई इसे चमत्कार बता रहा है, तो कोई सरकारी नौकरी की ताकत। सोशल मीडिया पर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं, लेकिन इस जोड़ी ने हर किसी को हैरान कर दिया है।
कहते हैं कि प्यार जात-पात, रूप-रंग और अमीरी-गरीबी नहीं देखता। लेकिन इस वीडियो को देखने के बाद कई लोगों का घूम गया है। दूल्हा जहां सांवले रंग का है, वहीं दुल्हन की खूबसूरती ऐसी कि किसी फिल्मी हीरोइन को भी पीछे छोड़ दे। दोनों की ये बेमेल जोड़ी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है।
कुंवारों के लिए दर्दभरा झटका
इस वीडियो को देखकर वो तमाम कुंवारे लोग सदमे में चले गए हैं, जिन्हें अब तक अपनी पसंद की लड़की नहीं मिली। इंटरनेट पर वायरल ये क्लिप उन लोगों के लिए करारा तमाचा है, जो खुद को हुस्न का खजाना समझते थे। वीडियो पर लोग मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं, और इसे देखकर कई लड़के अपनी किस्मत को कोस रहे हैं।
यूजर्स के मजेदार रिएक्शन
वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। कुछ यूजर्स मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं
एक यूजर ने लिखा, ‘भाई, कहां अगरबत्ती लगाई थी? हमें भी तरीका बता दो!’
दूसरे यूजर का कहना था, ‘खुदा मेहरबान तो गधा पहलवान!’
वहीं एक और यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, ‘हे भगवान, और कितने बुरे दिन दिखाएगा?’
वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाई धूम
ये वीडियो लाखों बार देखा जा चुका है और हजारों लोग इसे लाइक और शेयर कर चुके हैं। चाहे ये प्यार का करिश्मा हो या किस्मत का खेल, लेकिन इस अनोखी जोड़ी ने इंटरनेट पर धूम मचा दी है। अब आप ही बताइए, ये सच्चा प्यार है या फिर किस्मत की जोरदार मार?