Credit Cards

Viral Video: गाजर समझकर लाल मिर्च खा गया बंदर, आगे क्या हाल हुआ? देखें वीडियो

Viral Video: सोशल मीडिया में कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं। ऐसे ही एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसे देखकर हर कोई हैरान है। वीडियो में दिख रहा है कि एक बंदर मिर्च को गाजर समझ बैठा और उसे खा लिया। इसके बाद जब बंदर को तीखा लगा तो उसकी हालत खस्ता होने लगी। वो इधर से उधर नाचने लगा

अपडेटेड Jan 23, 2025 पर 2:52 PM
Story continues below Advertisement
Viral Video: मिर्च खाते ही बंदर अपना मुह पत्थर में रगड़ने लगा। इससे भी उसे आराम नहीं मिला।

बंदर शरारती जानवरों में से एक है। इसकी शरारतों से जुड़े वीडियो कई बार सोशल मीडिया में वायरल होते रहते हैं। ऐसे ही सोशल मीडिया पर बंदर का एक मजेदार वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जैसे ही कोई इस वीडियो को देखता है। उसकी हंसी रुकने का नाम नहीं ले रही है। दरअसल, बंदर ने मिर्च को गाजर समझकर खा लिया। इसके बाद जैसे ही उसे तीखा लगा तो फौरन उगल दिया। लेकिन तब तक मिर्च अपना काम कर चुकी थी। बंदर अपना मुंह कभी पत्थर में रगड़ता तो कभी इधर उधर भागता।

किसी ने इसका वीडियो भी बना लिया। इस वीडियो को सोशल मीडिया में वायरल कर दिया है। जो कोई भी इस वीडियो को देख रहा है। वहीं हंस-हंस कर लोटपोट हो रहा है। इस वीडियो को yog_guru_dayananad_verma नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है।

मिर्च खाते ही बंदर की हालत खस्ता


वीडियो में दिख रहा है कि बंदर के पास किसी का लंब बॉक्स है। फिर उससे एक लाल रंग की मिर्ची उठाई। बंदर न इस मिर्च को गाजर समझ लिया। इसके बाद से खा लिया है। मिर्च खाते ही बंदर की हालत खराब होने लगी। वह इधर- उधर छटपटाने लगा। बंदर बार-बार अपनी जीभ बाहर निकालकर मुंह में जलन को कम करने की कोशिश करने लगा। ऐसा लग रहा है जैसे बंदर को कुछ नहीं समझ में आ रहा है कि आखिर क्या खा लिया और अब क्या करे। उसकी हालत देखकर वीडियो बनाने वाले ने इसे तुरंत सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। अब यह वीडियो लोगों को खूब गुदगुदा रहा है।

वीडियो देख कमेंट्स की बौछार

वीडियो को देखते ही लोगों ने कमेंट करना शुरू कर दिया। कुछ यूजर्स ने इस वीडियो को फनी बताते हुए कमेंट किया है। वहीं कुछ लोगों ने इस स्थिति को गभीरता से लिया है। अब यह बंदर की नादानी थे, जिससे उसकी हालत खस्ता हो गई है।

Traffic Challan: सड़क पर ऐसे वाहन चलाया तो पक्का नपेंगे, जानें कितनी तरह के होते हैं ट्रैफिक चालान

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।