Get App

कुएं से पानी की जगह निकलने लगा पेट्रोल, पड़ोसी बाल्टी लेकर भागे, फिर आ गई पुलिस, जानें अब आगे क्या हुआ

CG News: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा से एक चमत्कारी घटना सामने आई है, जहां कु्एं में पानी की जगह पेट्रोल निकले शुरू हो गया। लोग चमत्कार समझ बाल्टियों में पेट्रोल लेने दौर पड़े। लेकिन जब असलियत सामने आई तो सब चौक पड़े

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 16, 2024 पर 3:03 PM
कुएं से पानी की जगह निकलने लगा पेट्रोल, पड़ोसी बाल्टी लेकर भागे, फिर आ गई पुलिस, जानें अब आगे क्या हुआ
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में कुएं से पानी की जगह निकला पेट्रोल, बाल्टी लेकर दौर पड़े आस-पास के लोग

अक्सर आप किसी ना किसी तरह के चमत्कारों के बारे में पढ़ते और सुनते रहते होंगे। ये खबरें आपको काफी हैरान भी करते होंगे। आज हम आपको एक ऐसी ही हैरान करने वाली खबर बता रहे है। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा से एक चमत्कारी घटना सामने आई है। जहां रात तक तो कुएं से पानी निकल रहा था। लेकिन सुबह होते ही पेट्रोल निकलने लगा। लोग चमत्कार समझ कर पेट्रोल लेन के लिए टूट पड़े। लेकिन जब इस पूरे मामले के पीछे की हकीकत सामने आई तो लोगों के रोंगटे खड़े हो गए।

दरअसल ये पूरा मामला छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के गीदम का है। जहां लोगों के बीच ये खबर फैल गई कि, एक शख्स के कुएं से पानी की जगह पेट्रोल निकल रहा है। फिर क्या था, जिसने भी यह खबर सुनी वह बाल्टियां लेकर दौड़ पड़े। उन्होंने सोचा कि इस महंगाई के दौर में थोड़ी राहत मिल जाएगी।

कुएं से पानी की जगह निकलने लगा पेट्रोल

आसपास के लोग जब शख्स के कुएं के पास पहुंचे तो सच में कुएं से पेट्रोल निकल रहा था। लोग बाल्टियां भर-भर कर पेट्रोल निकालने लगे। हल्ला हुआ तो ये बात पुलिस के कानों तक भी पहुंच गई। प्रशासन को जैसे ही इस घटना के बारे में पता चला तो पुलिस ने फौरन कार्रवाई शुरू कर दी। सबसे पहले घटना स्थल पर पहुंच कर कुएं को सील कर दिया। इसके साथ ही इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें