Credit Cards

Zerodha के निवेशकों के पास है ₹6 लाख करोड़ की संपत्ति, CEO नितिन कामत ने कहा- "हम शायद इकलौती ऐसी B2C कंपनी"

जेरोधा (Zerodha) के को-फाउंडर और सीईओ नितिन कामत (Nithin Kamath) ने जेरोधा यूजर्स की संख्या के 1.6 करोड़ को पार करने पर खुशी जताई है। साथ ही उन्होंने बताया कि इन यूजर्स के पास कुल करीब 6 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति है, जिसके लिए वे जेरोधा पर भरोसा करते हैं। साथ ही नितिन कामत ने इस बात पर भी गर्व जताया है कि वे बिना विज्ञापन के इस मुकाम तक पहुंचने वाले शायद इकलौती ऐसी B2C कंपनी है

अपडेटेड Jan 21, 2025 पर 5:38 PM
Story continues below Advertisement
कामत भाइयों (निखिल और नितिन कामत) ने साल 2010 में जेरोधा की नींव रखी थी

जेरोधा (Zerodha) के को-फाउंडर और सीईओ नितिन कामत (Nithin Kamath) ने जेरोधा यूजर्स की संख्या के 1.6 करोड़ को पार करने पर खुशी जताई है। साथ ही उन्होंने बताया कि इन यूजर्स के पास कुल करीब 6 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति है, जिसके लिए वे जेरोधा पर भरोसा करते हैं। साथ ही नितिन कामत ने इस बात पर भी गर्व जताया है कि वे बिना विज्ञापन के इस मुकाम तक पहुंचने वाले शायद इकलौती ऐसी B2C कंपनी है। बता दें कि कामत भाइयों (निखिल और नितिन कामत) ने साल 2010 में जेरोधा की नींव रखी थी।

नितिन कामत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर लिखे एक पोस्ट में कहा, "हमारे साथ आज 1.6 करोड़ से ज़्यादा भारतीय ट्रेड और निवेश करते हैं। इनमें से लगभग 30% निवेशक दूसरे जेरोधा ग्राहकों के रेफरल के जरिए हमारे पास आए। आज य् सभी जेरोधा निवेशक अपनी 6 लाख करोड़ की संपत्ति के लिए हम पर भरोसा करते हैं।"

उन्होंने कहा, "हम शायद इकलौती ऐसी B2C कंपनी हैं जो बिना मार्केटिंग के इस स्तर तक पहुंची है। अगर हम पीछे मुड़कर देखें तो, मार्केटिंग नहीं करने से हमें लोगों को ट्रेड करने के लिए मजबूर न करने, स्पैम न करने आदि के अपनी सोच पर खरा उतरने में मदद मिली है। भारत में कमाई करना बहुत कठिन है और अगर हमने विज्ञापन भी दिया होता तो हमें अपना बहुत सारा मुनाफा गूगल, फेसबुक/मेटा आदि को देना पड़ता।"


नितिन कामत की पोस्ट को आप नीचे देख सकते हैं-

हुरुन इंडिया की लिस्ट में सबसे कम उम्र के दानवीर

कामत भाई पिछले साल हुरुन इंडिया की लिस्ट में सबसे कम उम्र के दानवीर थे। जेरोधा के को-फाउंडर्स निखिल कामत और नितिन कामत ने की हुरुन की 2023 की दानवीरों की सूची में जगह बनाई थी। कामत बंधुओं ने जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण संरक्षण से जुड़े संगठनों को 110 करोड़ रुपये का दान दिया था। निखिल कामत ने रेनमैटर फाउंडेशन को 120 करोड़ रुपये का दान दिया और इस वजह से उन्होंने हुरुन इंडिया 2024 की लिस्ट में भी जगह बनाई। अपने भाई नितिन कामत के साथ निखिल कामत उन दानवीरों की सूची में 15वें स्थान पर हैं, जिन्होंने 100 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का दान दिया।

यह भी पढ़ें- शेयर बाजार हुआ क्रैश! इन 5 कारणों से आई गिरावट, सेंसेक्स 1400 अंक टूटा, डूब गए ₹5 लाख करोड़

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।