Get App

UP Lockdown: योगी सरकार का बड़ा फैसला, 25-27 मार्च तक यूपी रहेगा लॉकडाउन

कोरोना वायरस के चलते योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में 3 दिन के लिए लॉकडाउन की घोषणा की है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 25, 2020 पर 7:07 AM
UP Lockdown: योगी सरकार का बड़ा फैसला, 25-27 मार्च तक यूपी रहेगा लॉकडाउन

कोरोना वायरस के प्रसार पर लगाम कसने के लिए योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने पूरे राज्य में 25 मार्च यानी कल से लेकर 27 मार्च तक लॉकडाउन की घोषणा की है। सीएम योगी ने कहा कि इस दौरान राज्य की सभी सीमाएं सील रहेंगी। उन्होंने यह भी घोषणा की कि इस लॉकडाउन के दौरान सूबे में सभी फ्लाइट्स, ट्रेनें, मेट्रो के साथ बसों का संचालन भी पूरी तरह से बंद रहेगा। वहीं सीएम योगी ने यह भी कहा कि अगर किसी जिले में कर्फ्यू की जरूरत पड़ी तो जिलाधिकारी इसपर फैसला ले सकते हैं।

इससे पहले रविवार को कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए यूपी सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए राज्य के 15 जिलों में लॉकडाउन का फैसला किया था। 

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आवश्यक चीजों की बिल्कुल भी कमी नहीं होने दी जाएगी। अनावश्यक मास्क न लगाएं। दवा की दुकानें खुली रहेंगी। लॉकडाउन से जरूरी सुविधाएं बिल्कुल भी प्रभावित नहीं होंगी। उन्होंने सामाजिक और व्यापारिक संगठनों से अपील की है कि वे इस लॉकडाउन का समर्थन करें क्योंकि यही सुरक्षा का एकमात्र विकल्प है।

सीएम योगी ने चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी तरह की जमाखोरी या ब्लैकमार्केटिंग को स्वीकार नहीं किया जाएगा। फार्मा उद्योग को यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि उद्योग-कारखाने के मालिकों को अपने वेतन मजदूरों के प्रति सहानुभूतिपूर्व दिखाना चाहिए और उनके वेतन में कटौती नहीं की जानी चाहिए।

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें