Get App

UP School Reopening: उत्तर प्रदेश में कक्षा 6 से 8 तक स्कूल आज से खुले, दो शिफ्टों में लगी रहीं कक्षाएं

उत्तर प्रदेश में 6 से 8 तक के स्कूल आज से खुल गए हैं, लेकिन छात्रो की उपस्थिति जरूरी नहीं है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 24, 2021 पर 12:11 PM
UP School Reopening: उत्तर प्रदेश में कक्षा 6 से 8 तक स्कूल आज से खुले, दो शिफ्टों में लगी रहीं कक्षाएं

UP School Reopening: कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी की दूसरी लहर अब कमजोर पड़ चुकी है और संक्रमण के मामले काफी कम आ रहे हैं। इस बीच उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने कक्षा 6 से लेकर 8 तक के स्कूल आज यानी 24 अगस्त से खोल दिए है।

स्कूलों को खोलने के लिए  प्रदेश की योगी सरकार ने हाल ही में ऐलान किया था कि 23 अगस्त यानी सोमवार से कक्षा 6 से लेकर 8 तक के स्कूल खोल जाएंगे। लेकिन सोमवार को पूर्व सीएम कल्याण सिंह के निधन की वजह से सार्वजनिक अवकाश था। लिहाजा मंगलवार से स्कूल खोले गए हैं।

सरकार ने आदेश दिया था कि 4-4 घंटे की 2 शिफ्ट में क्लासेस चलाए जाएंगे। इस आदेश में बताया गया कि 1 शिफ्ट में क्लास में सिर्फ 50 फीसदी छात्रों को ही बैठने की इजाजत मिलेगी। बाकी बचे 50 फीसदी छात्र दूसरी शिफ्ट में पढ़ाई करेंगे। बच्चों को अपने पैरेंट्स से परमिशन लेटर लेकर स्कूल आना होगा। इसके बाद ही उन्हें एंट्री दी जाएगी।

इसके साथ ही असेंबली क्लासरूम में ही करायी जाएगी और इंटरवल होने पर बच्चों को लंच भी क्लास के अंदर ही करना होगा। छात्रों की उपस्थिति जरूरी नहीं है। सभी छात्रों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। जिसमें मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंसिंग समेत कई नियमों का पालन करना होगा। छात्र एक दूसरे से नोट बुक नहीं शेयर कर सकते। स्कूल खुलने और छुट्टी होने के टाइम सभी गेट खोले जाएंगे। ताकि एक जगह भीड़ एकत्र ना हो।

 Independence Day 2021: सैनिक स्कूलों में अब लड़कियां भी पढ़ेंगी, लाल किले से पीएम मोदी का ऐलान

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें