Get App

छठ महापर्व पर रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी खुशखबरी, भीड़ वाले रूट पर चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

Chhath Special Train: छठ पर्व और दिवाली के बाद यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने कमर कस ली है। ट्रेनों और स्टेशनों पर बढ़ते दबाव को संभालने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। मकसद है कि हर यात्री को सुरक्षित, आरामदायक और सुचारु यात्रा का अनुभव मिल सके

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 23, 2025 पर 1:52 PM
छठ महापर्व पर रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी खुशखबरी, भीड़ वाले रूट पर चलेंगी स्पेशल ट्रेनें
Chhath Special Train: चारबाग स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा और व्यवस्था के लिए एक 24 घंटे सक्रिय कंट्रोल रूम बनाया गया है।

छठ महापर्व और दिवाली के बाद घर लौटने वालों की भीड़ हर साल ट्रेनों में जबरदस्त बढ़ जाती है। इस बार भी स्टेशन पर यात्रियों का सैलाब उमड़ने लगा है। हालात को संभालने के लिए रेलवे प्रशासन पूरी तरह तैयार है। हर प्लेटफॉर्म पर चहल-पहल बढ़ गई है, टिकट काउंटरों पर लंबी कतारें लग रही हैं और ट्रेनों में पैर रखने तक की जगह नहीं बची। ऐसी स्थिति में रेलवे ने यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई नए इंतजाम किए हैं।

भीड़ कम करने के लिए स्टेशन पर होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं, टिकट काउंटर बढ़ाए गए हैं और विशेष ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया है। प्रशासन का लक्ष्य है कि कोई यात्री परेशान न हो और सबकी यात्रा सुरक्षित तरीके से पूरी हो सके। त्योहारों के इस सीजन में रेलवे की ये तैयारियां यात्रियों के लिए राहत की सांस लेकर आई हैं।

स्टेशन पर बने होल्डिंग एरिया और अतिरिक्त टिकट काउंटर

लखनऊ के चारबाग, ऐशबाग, बादशाहनगर और लखनऊ जंक्शन स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे ने सर्कुलेटिंग एरिया में होल्डिंग जोन तैयार किया है। यहां यात्रियों के बैठने, इंतजार करने और टिकट की सुविधा दी गई है ताकि प्लेटफार्म पर भीड़ न बढ़े।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें