छठ महापर्व और दिवाली के बाद घर लौटने वालों की भीड़ हर साल ट्रेनों में जबरदस्त बढ़ जाती है। इस बार भी स्टेशन पर यात्रियों का सैलाब उमड़ने लगा है। हालात को संभालने के लिए रेलवे प्रशासन पूरी तरह तैयार है। हर प्लेटफॉर्म पर चहल-पहल बढ़ गई है, टिकट काउंटरों पर लंबी कतारें लग रही हैं और ट्रेनों में पैर रखने तक की जगह नहीं बची। ऐसी स्थिति में रेलवे ने यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई नए इंतजाम किए हैं।
