Get App

अयोध्या: सात मार्च को शादी और 8 मार्च को कमरे में मिली दूल्हा-दुल्हन की लाश, अब हुआ ये चौंकाने वाला खुलासा

7 मार्च को प्रदीप से शिवानी से शादी हुई थी और 8 मार्च को दुल्हन विदा होकर ससुराल आई। परिवार वाले प्रीतिभोज की तैयारियों में जुटे थे, लेकिन सुबह 7 बजे तक जब दूल्हा-दुल्हन कमरे से बाहर नहीं आए, तो घरवालों को शक हुआ। दरवाजा तोड़कर देखा गया, तो सभी के होश उड़ गए।

अपडेटेड Mar 10, 2025 पर 5:52 PM
Story continues below Advertisement
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई

उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले के कैंट थाना क्षेत्र के सहादतगंज मुरावन टोला में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। शादी के अगले दिन, सुहागरात के बाद दूल्हा-दुल्हन की मौत हो गई, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। सुबह जब दोनों नवविवाहित कमरे से बाहर नहीं आए, तो घरवालों को चिंता हुई। जब दरवाजा खोला गया तो सभी हैरान रह गए। कमरे के अंदर दुल्हन का शव बेड पर पड़ा था, जबकि दूल्हा फांसी के फंदे से लटका हुआ था।

शादी के अगले दिन हादसा

परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ गई है, जिसमें उनकी मौत की वजह का खुलासा हुआ है। शादी के एक दिन बाद खुशियों के घर में मातम पसर गया, दूल्हे और दुल्हन के घरवालों को यकीन नहीं हो रहा था कि अचानक उनके घर में ये हादसा कैसे हुआ।


बता दें कि 7 मार्च को प्रदीप ने मंटू राम की बेटी शिवानी से शादी हुई थी और 8 मार्च को दुल्हन विदा होकर ससुराल आई। परिवार वाले प्रीतिभोज की तैयारियों में जुटे थे, लेकिन सुबह 7 बजे तक जब दूल्हा-दुल्हन कमरे से बाहर नहीं आए, तो घरवालों को शक हुआ। दरवाजा तोड़कर देखा गया, तो सभी के होश उड़ गए। दुल्हन बिस्तर पर मृत पड़ी थी, जबकि दूल्हा छत के हुक से लटका हुआ था। नवविवाहित जोड़े की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से पूरे परिवार और इलाके में गम का माहौल है। बेटी की मौत की खबर सुनकर उसकी मां का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

हुआ ये चौंकाने वाला खुलासा

वहीं अब दूल्हा-दुल्हन की मौत को लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक, सुहागरात पर दूल्हे ने पहले दुल्हन का गला दबाकर हत्या कर दी और फिर कुछ देर बाद खुद फांसी लगाकर जान दे दी। हालांकि, दूल्हे ने ऐसा क्यों किया, इसकी वजह अब तक साफ नहीं हो पाई है। यह मामला पुलिस और परिवार दोनों के लिए रहस्य बना हुआ है। घटना रात करीब 12 बजे के बाद की बताई जा रही है, जब दूल्हे ने यह खौफनाक कदम उठाया।

बता दें कि मंटू राम दिल्ली में लोहा मंडी में ठेला लगाते हैं, और शिवानी भी वहीं रहती थी। उसने 8वीं तक पढ़ाई की थी। प्रदीप के पिता भग्गन की मौत कई साल पहले सड़क हादसे में हो गई थी। प्रदीप के परिवार में दो भाई और तीन बहनें हैं।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Mar 10, 2025 5:52 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।