उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में एक ट्रक ने बस को जोरदार टक्कर मार दी है। यह इतनी जोरदार टक्कर थी कि बस के परखच्चे उड़ गए। जिसने भी इस मंजर को देखा,उसके होश उड़ गए। बस और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हुई। जिसमें ट्रक बस को किनारे से चीरते हुए आगे निकल गया। जिससे बस में सवार 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 19 लोग घायल हो गए हैं। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। राहत और बचाव कार्य में जुट गई।
पुलिस ने घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला और इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे में बस में दाहिनी तरफ (चालक सीट के पीछे) की तरफ बैठे दो महिलाओं समेत 8 यात्रियों की मौत हो गई है। गंभीर रूप से घायल पांच यात्रियों को कानपुर हैलट अस्पताल और 14 को जिला अस्पताल रेफर किया गया। एक घायल की मौत कानपुर में हो गई।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्नाव से 42 सवारियों को लेकर 25 सीटर निजी बस हरदोई जा रही थी। उन्नाव-हरदोई मार्ग (सिंगल लेन) पर जमलदीपुर गांव के पास सड़क के दोनों ओर गड्ढे होने से बस का आगे का पहिया उसी में चला गया। तभी हरदोई की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे पत्थर लदे ट्रक का पहिया भी गड्ढे में गया और वह अनियंत्रित होकर बस को दाहिने तरफ (चालक सीट की तरफ) के हिस्से को नोचते हुए निकल गया। चालक के पीछे की तरफ वाली सीटों पर बैठे यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।
आशाराम (57) पुत्र मथुरा निवासी गांव सिखरावा थाना टड़ियावां हरदोई, इर्तजा खान (70) पुत्र मो. रजा निवासी सैय्यदवाड़ा सफीपुर, सुशीला (45) पत्नी दीपक निवासी मंगल बाजार सफीपुर, रुकैया बेगम (30) पत्नी मो. नसीम निवासी मछरिया थाना नौबस्ता, हरिनारायण (48) पुत्र स्व. रामखेलावन निवासी आदर्श नगर सदर कोतवाली उन्नाव, लालजी (47) निवासी दारापुर फतेहपुर चौरासी समेत 8 लोगों की मौत हो गई है।