Credit Cards

Exclusive: कफ सिरप में गड़बड़ी का मामला गरमाया, ड्रग रेगुलेटर ने Marion Biotech के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की जांच की

सेंट्रल ड्रग रेगुलेटर और उत्तर प्रदेश ड्रग कंट्रोलिंग एंड लाइसेंसिंग अथॉरिटी की ज्वाइंट टीम ने 27 दिसंबर को Marion Biotech के मैन्युफैक्चरिंग साइट की जांच की। इस मामले की जानकारी रखने वाले बड़े सरकारी अधिकारियों ने मनीकंट्रोल को यह जानकारी दी है

अपडेटेड Dec 29, 2022 पर 11:07 AM
Story continues below Advertisement
उज्बेकिस्तान में भारतीय कफ सिरप की वजह से करीब 18 बच्चों की मौत हो गई थी जिसके बाद से ही यह मामला गरम है

उज्बेकिस्तान सप्लाई होने वाले कफ सिरप में गड़बड़ी होने की शिकायत मिलने के बाद ड्रग रेगुलेटर अब इस मामले की जांच करेगा। सेंट्रल ड्रग रेगुलेटर और उत्तर प्रदेश ड्रग कंट्रोलिंग एंड लाइसेंसिंग अथॉरिटी की ज्वाइंट टीम ने 27 दिसंबर को Marion Biotech के मैन्युफैक्चरिंग साइट की जांच की। इस मामले की जानकारी रखने वाले बड़े सरकारी अधिकारियों ने मनीकंट्रोल को यह जानकारी दी है। इस मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने बताया कि सरकारी अधिकारियों ने 27 दिसंबर को देर रात तक नोएडा के Marion Biotech की मैन्युफैक्चरिंग साइट की तलाशी ली। इसके बाद टीम ने प्लांट से Doc 1-Max कफ सिरप भी जांच के लिए उठाया था।

नोएडा ड्रग इंसपेक्टर और ड्रग मेरठ डिवीजन के असिस्टेंट कमीश्नर के साथ CDSCO के दो सीनियर अधिकारी इस जांच टीम का हिस्सा थे। इस बीच एक अन्य सूत्र ने बताया कि यूपी ड्रग रेगुलेटर ने एक अलग टीम बनाई है जो प्लांट की जांच करके पता लगाएगा कि GMP के नियमों का उल्लंघन हुआ है या नहीं। Marion Biotech का प्लांट नोएडा में है जिसे  GMP certification हासिल है।

यूपी ड्रगरेगुलेटर के एक सीनियर अधिकारी ने बताय कि वो लोग अभी इस बात की जांच कर रहे हैं कि कफ सिरप में एथिलीन ग्लाइकोल (ethylene glycol) है या नहीं। जांच की रिपोर्ट आने के बाद वो कंपनी के खिलाफ कार्रवाी करेंगे।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।