उज्बेकिस्तान सप्लाई होने वाले कफ सिरप में गड़बड़ी होने की शिकायत मिलने के बाद ड्रग रेगुलेटर अब इस मामले की जांच करेगा। सेंट्रल ड्रग रेगुलेटर और उत्तर प्रदेश ड्रग कंट्रोलिंग एंड लाइसेंसिंग अथॉरिटी की ज्वाइंट टीम ने 27 दिसंबर को Marion Biotech के मैन्युफैक्चरिंग साइट की जांच की। इस मामले की जानकारी रखने वाले बड़े सरकारी अधिकारियों ने मनीकंट्रोल को यह जानकारी दी है। इस मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने बताया कि सरकारी अधिकारियों ने 27 दिसंबर को देर रात तक नोएडा के Marion Biotech की मैन्युफैक्चरिंग साइट की तलाशी ली। इसके बाद टीम ने प्लांट से Doc 1-Max कफ सिरप भी जांच के लिए उठाया था।