विस्तारा की तिरुवनंतपुरम-मुंबई फ्लाइट में शुक्रवार को बम की धमकी मिली, जिसके बाद वहां तलाशी ली गई। पुलिस ने यह जानकारी दी है। सहर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि केबिन क्रू के एक सदस्य को विमान में बम होने की एक पर्ची मिली। उन्होंने बताया कि विमान के दोपहर करीब सवा तीन बजे मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयर पोर्ट पर उतरते ही एयरलाइन ने पुलिस को इसकी जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि विमान उतरने के बाद यात्रियों को खतरे के बारे में सूचित कर दिया गया और यात्रियों और उनके सामान की तलाशी ली गई, हालांकि, अब तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।
एयरलाइन ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया, "हम पुष्टि करते हैं कि 28 जून 2024 को तिरुवनंतपुरम से मुंबई के लिए उड़ान भरने वाली विस्तारा फ्लाइट UK 552 में हमारे कर्मचारियों को ऐसी धमकी वाली पर्ची मिली है।"
बयान में आगे कहा गया, “हम अनिवार्य सुरक्षा जांच को पूरा करने के लिए सुरक्षा एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग कर रहे हैं। विस्तारा में, हमारे ग्राहकों, चालक दल और विमानों की सुरक्षा हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है।
सहार पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि चालक दल के एक सदस्य को 'bomb on board' यानी फ्लाइट में बम है, लिखा एक नोट मिला।
अधिकारी ने बताया कि यात्रियों को उतरने के बाद इस धमकी के बारे में सुरक्षा अधिकारियों का बताया गया और यात्रियों और उनके सामान की तलाशी ली जा रही है, हालांकि अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।
बम की ये नई धमकी तब आई, जब कुछ दिनों पहले ही वाराणसी, चेन्नई, पटना और जयपुर समेत 40 से ज्यादा हवाईअड्डों को बम की धमकी वाले ईमेल मिले थे, जिसके बाद अधिकारियों ने तुरंत सतर्कता दिखाते हुए, कई घंटे लंबे सर्च ऑपरेशन चलाए। हालांकि, बाद में वो सब धमकियां फर्जी निकलीं।