देश के कई राज्यों में झमाझम बारिश हो रही है। इस बीच मौसम विभाग (India Meteorological Department -IMD) ने अगले कुछ घंटों में कई राज्यों में भारी बारिश का अनुमान जताया है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 4 दिनों तक उत्तर पश्चिम भारत के ज्यादातर इलाकों में मानसून सक्रिय है। इससे केरल, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, ओडिशा और अन्य राज्यों में भारी बारिश हो सकती है। वहीं IMD ने आज (30 जुलाई) के लिए केरल में अत्यधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। राज्य के 7 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और दो जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
केरल में भारी बारिश की वजह से लैंडस्लाइड की घटनाएं भी सामने आई हैं। इसमें अब तक 12 लोगों की मौत हो गई है। 100 से ज्यादा लोगों के फंसे होने की आशंका जताई गई है। इस बीच गुजरात में हाल ही में हुई भारी बारिश की वजह से कई इलाकों में जलभराव और बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं।
केरल में भारी बारिश से हाल बेहाल
मौसम विभाग के मुताबिक, मलप्पुरम, कोझिकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगढ़ में अत्यधिक भारी बारिश जारी रहेगी। जबकि पलक्कड़, त्रिशूर, एर्नाकुलम, इडुक्की, कोट्टायम, अलपुझा, पथानामथिट्टा में बहुत भारी बारिश हो सकती है। वहीं कोल्लम और तिरुवनंतपुरम में भारी की बारिश की आशंका जताई गई है। केरल कई इलाकों में इस समय 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं। केरल में हाई-वेव अलर्ट (high-wave alert) जारी किया गया है। मौसम विभाग ने राजस्थान के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं अरुणाचल प्रदेश में 1-2 अगस्त के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली और चंडीगढ़ के लिए भी अलर्ट जारी किया गया है।
अन्य राज्यों में मौसम का हाल
मौसम विभाग के मुताबिक, 30 जुलाई को सौराष्ट्र और कच्छ में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। 1 अगस्त को कोंकण और गोवा में भारी बारिश की आशंका जताई गई है। 31 जुलाई से 2 अगस्त तक पूर्वी मध्य प्रदेश, 1 और 2 अगस्त को मध्य महाराष्ट्र में भारी बारिश हो सकती है।