दिल्ली-NCR में मानसून पहुंचने के बाद से लगातार बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग (India Meteorological Department -IMD) ने दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में 2-3 जुलाई को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 7 दिन तक आसमान में बादल छाए रहेंगे। इसके साथ ही तेज हवाओं के साथ बारिश होगी। वहीं मौसम विभाग ने आज यानी 2 जुलाई को गुजरात, उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, असम और मेघालय में भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। IMD ने 2 जुलाई को बिहार, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश में भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
बता दें दिल्ली में सोमवार को भी मध्यम से भारी बारिश का पूर्वानुमान था। इसके लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया था, लेकिन बारिश नहीं हुई। मौसम विभाग का कहना है कि इस समय मानसून रेखा दिल्ली के ऊपर से गुजर रही है। ऐसे में राजधानी में अगले दो दिन यानी 2 और 3 जुलाई के दौरान अच्छी बारिश हो सकती है। इस दौरान हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है।
गुजरात में भारी बारिश की आशंका
सोमवार को गुजरात में लगातार दूसरे दिन भारी बारिश हुई। देवभूमि द्वारका जिले के कल्याणपुर तहसील में शाम 6 बजे तक 12 घंटे तक में 174 मिलीमीटर बारिश हुई। IMD ने आज (2 जून) तक राज्य के कई जिलों के लिए 'रेड अलर्ट' जारी किया है। मौसम विभाग ने दक्षिण गुजरात के सूरत, नवसारी, वलसाड के साथ-साथ सौराष्ट्र-कच्छ क्षेत्र के जामनगर, पोरबंदर, जूनागढ़, द्वारका और कच्छ जिलों में भारी बारिश की आशंका जताई है।
उत्तर-पश्चिमी राज्यों में बारिश की चेतावनी
1 जुलाई को मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि 5 जुलाई तक हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश में अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। 5 जुलाई को पश्चिमी राजस्थान में 3 और 4 जुलाई को पूर्वी मध्य प्रदेश में और 2, 3 जुलाई को छत्तीसगढ़ में बारिश होगी। आईएमडी ने 2 जुलाई को हिमाचल प्रदेश में, 2 और 3 जुलाई को उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में और अगले तीन दिनों में राजस्थान में भारी बारिश हो सकती है।
पूर्वोत्तर राज्यों में बारिश की चेतावनी
रिपोर्ट के अनुसार, आज (2 जुलाई 2024) बिहार में कुछ इलाकों में भारी बारिश की आशंका जताई गई है। इसके अलावा, बिहार में 5 जुलाई तक भारी बारिश हो सकती है। मौसम बुलेटिन में कहा गया है कि 4 और 5 जुलाई को अरुणाचल प्रदेश में और 2 जुलाई को असम और मेघालय में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।
दक्षिण के राज्यों में मौसम का हाल
मौसम एजेंसी ने गुजरात और गोवा में 5 जुलाई तक, महाराष्ट्र में 2 जुलाई तक, केरल में 2 और 3 जुलाई तक और कर्नाटक में 5 जुलाई तक बारिश का अनुमान जताया है।