Punjab Politics: 'अगर मुख्यमंत्री पद का चेहरा...'; फिर से सक्रिय राजनीति में लौट रहे हैं नवजोत सिंह सिद्धू? कांग्रेस के सामने पत्नी ने रख दी शर्त

Navjot Kaur Sidhu News: नवजोत सिद्धू की पत्नी और कांग्रेस नेता नवजोत कौर सिद्धू ने संकेत दिया कि अगर कांग्रेस उनके पति को पार्टी का मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित करती है तो वह सक्रिय राजनीति में लौट आएंगे। उनके इस बयान के राज्य में की राजनीति में एक नई बहस शुरू हो गई है

अपडेटेड Dec 07, 2025 पर 10:20 PM
Story continues below Advertisement
Punjab Politics: नवजोत कौर सिद्धू ने कांग्रेस की पंजाब इकाई के भीतर अंदरूनी कलह की ओर भी इशारा किया

Navjot Singh Sidhu Wife News: पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू एक बार फिर एक्टिव पॉलिटिक्स में लौट सकते हैं। हालांकि उनकी पत्नी और पार्टी लीडर नवजोत कौर सिद्धू ने कांग्रेस के सामने एक शर्त रख दी है। नवजोत सिद्धू की पत्नी और कांग्रेस नेता नवजोत कौर सिद्धू ने संकेत दिया कि अगर कांग्रेस उनके पति को पार्टी का मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित करती है तो वह सक्रिय राजनीति में लौट आएंगे।

हालांकि, उन्होंने कांग्रेस की पंजाब इकाई के भीतर अंदरूनी कलह की ओर भी इशारा किया। कौर ने दावा किया कि पहले से ही पांच नेता मुख्यमंत्री पद के इच्छुक हैं और वे सिद्धू को आगे नहीं आने देंगे। नवजोत कौर सिद्धू ने कहा कि उनके पास किसी पार्टी को देने के लिए पैसा नहीं है। लेकिन वह पंजाब को एक स्वर्णिम राज्य में बदल सकते हैं।

उन्होंने राज्य में कथित तौर पर बिगड़ती कानून व्यवस्था सहित अन्य मुद्दों पर पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत में एक सवाल के जवाब में कहा कि उनके पति कांग्रेस और पार्टी नेता प्रियंका गांधी वाड्रा से गहराई से जुड़े हैं।


यह पूछे जाने पर कि अगर भारतीय जनता पार्टी (BJP) उन्हें यह जिम्मेदारी देती है तो क्या सिद्धू फिर से भगवा पार्टी में शामिल होंगे? पीटीआई के मुताबिक उन्होंने कहा, "इस बारे में मैं उनकी ओर से कोई टिप्पणी नहीं कर सकती।" नवजोत कौर ने कहा कि सिद्धू के पास किसी पार्टी को देने के लिए पैसे नहीं हैं। लेकिन वे पंजाब को 'गोल्डन स्टेट' में बदल सकती हैं।

न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक उन्होंने आगे कहा, "हम हमेशा पंजाब और पंजाबियत की बात करते हैं...लेकिन हमारे पास 500 करोड़ रुपये नहीं हैं जो हम मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठने के लिए दे सकें।" जब उनसे पूछा गया कि क्या किसी ने उनसे पैसे मांगे हैं, तो उन्होंने कहा कि किसी ने नहीं मांगे हैं? इस पर उन्होंंने कहा, "लेकिन जो 500 करोड़ रुपये का सूटकेस देता है, वही CM बन जाता है।"

उन्होंने कहा, "अगर कोई पार्टी उन्हें वह पावर देती है ताकि वे पंजाब को बेहतर बना सकें। हमारे पास किसी पार्टी को देने के लिए पैसे नहीं हैं। लेकिन हम नतीजे देंगे। हम पंजाब को एक सुनहरा राज्य बना देंगे।"

ये भी पढ़ें- Goa Night Club Fire: 'अंदर इलेक्ट्रिक पटाखे फोड़े गए थे'; क्या गोवा नाइट क्लब में पटाखों से लगी थी आग? अग्निकांड पर सीएम का बड़ा खुलासा

नवजोत कौर सिद्धू ने कांग्रेस यूनिट के अंदर अंदरूनी लड़ाई का भी आरोप लगाया। पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू कई महीनों से कांग्रेस में एक्टिव नहीं हैं। उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रचार नहीं किया था। सिद्धू  ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन में क्रिकेट कमेंट्री में वापसी की। उन्होंने क्रिकेट, लाइफस्टाइल और दूसरे टॉपिक पर जानकारी शेयर करने के लिए अप्रैल में अपना YouTube चैनल लॉन्च किया।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।