Weather Updates: दिल्ली-महाराष्ट्र में मूसलाधार बारिश की आशंका, कर्नाटक में बाढ़ का अलर्ट जारी

Monsoon Rains: मौसम विभाग ने पूरे देश में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 3 जुलाई तक के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। कर्नाटक, गुजरात केरल समेत कई राज्यों में अचानक बाढ़ का अलर्ट जारी किया गया है

अपडेटेड Jul 01, 2024 पर 9:05 AM
Story continues below Advertisement
Monsoon Rains: मौसम विभाग ने दिल्ली में आज और कल भारी बारिश की आशंका जताई है।

देश के कई राज्यों में इन दिनों झमाझम बारिश हो रही है। कुछ दिनों पहले जहां लोगों का गर्मी से हाल बेहाल था। वहां अब मूसलाधार बारिश से मौसम कूल-कूल हो गया है। दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश हो रही है। मौसम विभाग (Indian Meteorological Department -IMD) ने पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में 1 जुलाई तक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं राजधानी दिल्ली में 4 जुलाई तक भारी बारिश की आशंका जताई है। IMD ने दिल्ली के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

गुजरात और राजस्थान समेत देश के कई हिस्सों में रविवार को भारी बारिश हुई थी। जिसकी वजह से सामान्य जनजीवन पर काफी असर पड़ा है। दक्षिण-पश्चिम मानसून देश के उत्तरी राज्यों की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि सौराष्ट्र क्षेत्र से सटे उत्तर-पूर्व अरब सागर पर चक्रवाती परिसंचरण के कारण गुजरात में बारिश का दौर जारी है।

दक्षिण भारत में भारी बारिश की आशंका


मौसम विभाग का कहना है कि अगले 5 दिनों में केरल, माहे, लक्षद्वीप, तटीय कर्नाटक, कोंकण, गोवा, गुजरात राज्य में गरज और बिजली के साथ बारिश हो सकती है। वहीं महाराष्ट्र, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, मराठवाड़ा, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, रायलसीमा, तेलंगाना, उत्तर और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में भारी बारिश की आशंका जताई गई है। आज यानी 1 जुलाई को सौराष्ट्र और कच्छ में भारी बारिश होंगी। इसके बाद 2 से 4 जुलाई के दौरान गुजरात के अन्य इलाकों में भारी बारिश की आशंका जताई गई है। इसी तरह 2 और 4 जुलाई को महाराष्ट्र के घाटी क्षेत्रों में, 2 और 3 जुलाई को कोंकण और गोवा में भारी बारिश हो सकती है।

उत्तर भारत में बारिश की संभावना

मौसम विभाग का कहना है कि 3 और 4 जुलाई को पंजाब में भारी बारिश हो सकती है। वहीं 1 से 3 जुलाई के दौरान दिल्ली में मूसलाधार बारिश हो सकती है। इसके साथ ही 4 जुलाई को हरियाणा और चंडीगढ़ में भारी बारिश होगी। मौसम विभाग ने 3 और 4 जुलाई को हिमाचल प्रदेश में, 2 जुलाई को पूर्वी राजस्थान में और 4 जुलाई को पश्चिम मध्य प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है। 3 और 4 जुलाई को पूर्वी मध्य प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है। 2 जुलाई को हिमाचल प्रदेश में, 4 जुलाई को उत्तराखंड में, 1 और 2 जुलाई को पंजाब में भारी बारिश की आशंका जताई गई है।

दिल्ली में मौसम का हाल

मौसम विभाग ने 1 जुलाई से 3 जुलाई तक नई दिल्ली, गुड़गांव, नोएडा, उत्तरी दिल्ली, उत्तर-पूर्वी दिल्ली, उत्तर-पश्चिमी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली, दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली, दक्षिण-पूर्वी दिल्ली, शाहदरा, मध्य दिल्ली, फरीदाबाद, पूर्वी दिल्ली और गाजियाबाद में भारी बारिश की आशंका जताई है। इसके लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन इलाकों में 3 जुलाई तक गरज और बिजली के साथ भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने 4 जुलाई को दिल्ली के सभी इलाकों में भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है।

Delhi Rain Weather: ऑरेंज अलर्ट पर दिल्ली-NCR, IMD ने जताई भारी बारिश की उम्मीद

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।