मौसम विभाग (India Meteorological Department - IMD) ने देश के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका जताई है। इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। IMD के अनुसार, आज यानी 27 जुलाई को पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, ओडिशा, छत्तीसगढ़, कर्नाटक के तटीय इलाकों में, पश्चिमी मध्य प्रदेश, कोंकण, गोवा, पूर्वी राजस्थान, कर्नाटक के दक्षिणी आंतरिक इलाकों में और उत्तराखंड में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा, मौसम विभाग ने यह भी कहा कि 27 जुलाई को मध्य महाराष्ट्र के घाटी क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है।
महाराष्ट्र में मुंबई और ठाणे में भारी बारिश की आशंका जताई गई है। इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं सूबे के रायगढ़, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, पुणे और सतारा में बहुत भारी बारिश हो सकती है। दिल्ली में, क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, आज शहर में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान लगाया है।
दिल्ली में बारिश का अलर्ट जारी
दिल्ली-NCR में अभी बारिश का दौर चल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्लीवासियों का ये वीकेंड भी बारिश का सामना करना पड़ सकता है। IMD के अनुसार आज आसमान में बादल छाए रहेंगे। वहीं बिजली चमकने के साथ बरसात भी हो सकती है। दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रह सकता है। बता दें कि आज और कल दोनों ही दिन दिल्ली में झमाझम बारिश का अनुमान है और कल भी राजधानी का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। दरअसल, दिल्ली में 26 जुलाई को कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई थी। दिल्ली समेत नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में बारिश के आसार हैं।
अन्य राज्यों में मौसम का हाल
मौसम विभाग ने 26 और 27 जुलाई को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में बहुत भारी बारिश का अनुमान जताया है। 27 जुलाई को विदर्भ; 27 और 28 जुलाई को कोंकण और गोवा; 28 जुलाई को मध्य महाराष्ट्र; 26, 28 और 29 जुलाई को सौराष्ट्र और कच्छ; 27-29 जुलाई के दौरान गुजरात क्षेत्र में बारिश हो सकती है।