सावन शुरू होने के बाद देश के कई राज्यों का मौसम बदल गया है। दिल्ली से रूठे बैठे बादल आखिरकार राजधानी में बरसते हुए नजर आ रहे हैं। राजधानी दिल्ली में आज (26 जुलाई 2024) सुबह से मूसलाधार बारिश जारी है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि दिल्ली-एनसीआर में अभी एक दो घंटे बाद और तेज बारिश होगी। झमामझ बारिश की वजह से दिल्ली का मौसम सुहावना हो गया है। लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। कई इलाकों की सड़कों पर जलजमाव हो गया है। जिसकी वजह से सुबह-सुबह सड़कों पर गाड़ियां रेंगती हुई नजर आईं। बारिश और जलजमाव की वजह से कई जगहों पर ट्रैफिक जाम की स्थिति देखने को मिली।
वहीं मौसम विभाग ने अगले 2 घंटे में नरेला, अलीपुर, बादिली, पीतमपुरा, पंजाबी बाग, सीलमपुर, शहादरा, विवेक विहार, लाल किला, राष्ट्रपति भवन, राजीव चौक, आईटीओ, इंडिया गेट, लोदी रोड, आरके पुरम, डिफेंस कॉलोनी, हौज खास, मालवीय नगर, इग्नू, एनसीआर (हिंडन एएफ स्टेशन, गाजियाबाद, गुरुग्राम, बल्लभगढ़) मेहम (हरियाणा) सहारनपुर, देवबंद, मुजफ्फरनगर, सादाबाद (यूपी) में कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है।
दिल्ली में येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने 26 और 27 जुलाई को दिल्ली के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। राजधानी और इसके आसपास के इलाकों में आज दिन भर बादल छाए रहेंगे। हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने दिल्ली के सीमापुरी, दिलशाद गार्डन, पटेल नगर और बुराड़ी जैसे इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है। राजधानी के कुछ हिस्सों जैसे भीकाजी कामा प्लेस, मोतीबाग रिंग रोड, संसद मार्ग और अशोक रोड पर भारी जलभराव की जानकारी मिली है। शुक्रवार सुबह 6:30 बजे तक, दिल्ली विश्वविद्यालय क्षेत्र में 89.5 मिमी और इग्नू क्षेत्र में 34.5 मिमी बारिश हुई। समाचार एजेंसी एएनआई ने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर दिल्ली में बारिश के कई वीडियो शेयर किए हैं।
दिल्ली पुलिस ने जारी किया ट्रैफिक अलर्ट
भारी बारिश की वजह से दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक अलर्ट जारी किया है। ऐसे में अगर आप घर से बाहर निकल रहे हैं तो इन रास्तों का इस्तेमाल कर सकते हैं। ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि धौला कुआं फ्लाईओवर के नीचे और मेट्रो पिलर नंबर 156 के पास जीजीआर/पीडीआर में जलभराव के कारण रिंग रोड, वंदेमातरम मार्ग और एनएच-48 पर ट्रैफिक प्रभावित रहेगा।
सीएनजी पंप सेक्टर-12 आरके पुरम और सत्य निकेतन बस स्टॉप के सामने जलभराव के कारण एम्स से धौला कुआं की ओर रिंग रोड पर ट्रैफिक जाम मिल सकता है। मुनिरका बस स्टॉप पर जलभराव हो गया है। इसके कारण आईआईटी से मुनिरका की ओर जाने वाले कैरिजवे में आउटर रिंग रोड पर ट्रैफिक जाम मिल सकता है। जखीरा अंडरपास के पास जलभराव की वजह से ट्रैफिक क्लोज कर दिया गया है।
मुंडका में सीवर ओवरफ्लो होने से और सड़कों पर गढ्ढों की वजह से नांगलोई से टिकरी बॉर्डर की ओर जाने वाले रोहतक रोड पर भारी ट्रैफिक जाम है। नजफगढ़-नांगलोई मार्ग पर बस खराब हो जाने की वजह से भीषण जाम लगा हुआ है।