Goa Nightclub Fire: जब लोग जलकर मर रहे थे उसी वक्त नाइट क्लब के मालिक थाईलैंड हो गए फरार

Goa Nightclub Fire: 'बर्च बाय रोमियो लेन' आगजनी मामले में गोवा पुलिस की जांच में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस ने बताया कि नाइट क्लब के मालिक सौरभ और गौरव लूथरा ने 7 दिसंबर को 1:17 AM बजे थाईलैंड के लिए टिकट बुक किए थे। उस वक्त फायर कर्मी आग बुझाने और फंसे हुए लोगों को बचाने में जुटे हुए थे। इस अग्निकांड में 25 लोगों की मौत हो गई

अपडेटेड Dec 10, 2025 पर 9:12 PM
Story continues below Advertisement
Goa Nightclub Fire: गोवा के 'बिर्च बाय रोमियो लेन' नाइट क्लब में भीषण आग लगने से 25 लोगों की मौत हो गई थी

Goa Nightclub Fire: गोवा पुलिस ने बुधवार (10 दिसंबर) को एक चौंकाने वाला खुलासा किया। पुलिस ने बताया कि गोवा के 'बर्च बाय रोमियो लेन' नाइट क्लब के मालिक सौरभ और गौरव लूथरा ने उस वक्त थाईलैंड के लिए फ्लाइट टिकट बुक किए, जब इमरजेंसी टीमें आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही थीं। X पर एक पोस्ट में गोवा पुलिस ने कहा कि दोनों ने 7 दिसंबर को रात 1:17 बजे नाइट क्लब में आग लगने के तुरंत बाद मेकमायट्रिप (MakeMyTrip) प्लेटफॉर्म पर टिकट बुक किए थे।

उन्होंने कहा कि टाइमलाइन से पता चलता है कि अग्निकांड के तुरंत बाद दोनों आरोपी देश से भागने की तैयारी में लग गए थे। जबकि बचाव अभियान अभी भी चल रहा था। 6 दिसंबर को देर रात नाइट क्लब में आग लगने से 25 लोगों की मौत हो गई थी।

गोवा पुलिस ने X पर एक पोस्ट में कहा, "अंजुना में 'बर्च बाय रोमियो लेन' आग की घटना के संबंध में गोवा पुलिस की जांच से पता चला है कि लूथरा भाइयों ने 7 दिसंबर को 1:17 AM बजे MMT प्लेटफॉर्म पर थाईलैंड के लिए टिकट बुक किए थे। जब गोवा पुलिस और फायर सर्विसेज आग बुझाने और फंसे हुए लोगों को बचाने में लगी थीं, तब आरोपी देश से भागने की तैयारी कर रहे थे।"


इससे पहले के एक बयान में गोवा पुलिस ने कहा था कि लूथरा ब्रदर्स 7 दिसंबर को तड़के घटना के कुछ ही घंटे बाद लगभग 5.30 बजे इंडिगो एयरलाइंस के प्लेन से फुकेट भाग गए। इस बीच, इंटरपोल ने मंगलवार को लूथरा ब्रदर्स के खिलाफ 'ब्लू कॉर्नर' नोटिस जारी किया। यह नोटिस एक इंटरनेशनल अलर्ट है जिसका इस्तेमाल इंटरपोल अपने 196 सदस्य देशों में पुलिस फोर्स के बीच जरूरी जानकारी शेयर करने के लिए करता है।

 भगोड़ों का पता लगाने, खतरों के बारे में चेतावनी देने से लेकर अनजान लोगों की पहचान करने तक, ये नोटिस अलग-अलग मकसदों के लिए जारी किए जाते हैं। नोटिस इसलिए जारी किया जाता है ताकि देशों को क्रॉस-बॉर्डर पुलिसिंग में सहयोग करने में मदद मिल सके। इससे कानून लागू करने वाली एजेंसियां ​​उन लोगों या हालात के बारे में जल्दी से जानकारी शेयर कर पाती हैं जिन पर इंटरनेशनल ध्यान देने की जरूरत होती है।

लूथरा भाईयों को दिल्ली कोर्ट से झटका

इस बीच, 'बर्च बाय रोमियो लेन' नाइटक्लब के मालिक सौरभ और गौरव लूथरा बुधवार को दिल्ली की एक अदालत से अंतरिम राहत पाने में असफल रहे। कोर्ट ने उनकी ट्रांजिट अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई अगले दिन के लिए स्थगित कर दी। आरोपियों की ट्रांजिट अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई कर रहीं अतिरिक्त सत्र जज वंदना ने गोवा से जवाब मांगा। साथ ही अगली सुनवाई गुरुवार 11 दिसंबर के लिए तय की।

ये भी पढ़े- लूथरा बंधुओं को कोर्ट से नहीं मिली अंतरिम राहत, नाइटक्लब के मालिकों ने कहा- 'हम भी पीड़ित हैं'

दोनों भाइयों ने चार सप्ताह की अग्रिम जमानत का अनुरोध किया है। ताकि थाईलैंड से दिल्ली लौटने के तुरंत बाद उन्हें गिरफ्तार न किया जाए। गोवा के अरपोरा स्थित नाइट क्लब के मालिक सौरभ लूथरा और गौरव लूथरा 6 दिसंबर की रात को हुई घटना के बाद थाईलैंड भाग गए थे। उनके खिलाफ 'इंटरपोल ब्लू कॉर्नर' नोटिस जारी किया गया है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।