राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या में लोगों का तांता लगा हुआ है। ऐसे में Zoho फाउंडर और CEO श्रीधर वेंबू अपने परिवार के साथ राम नगरी पहुंचे। वेंबू ने बताया कि उनकी मां राम की काफी बड़ी भक्त हैं। एक्स पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखते हैं कि अयोध्या में अपनी अम्मा जानकी और अपने भाई कुमार और उसकी पत्नी अनु के साथ। अम्मा जीवन पर्यंत राम की काफी बड़ी भक्त रही हैं। यहां पर आकर अच्छा लगा। जय श्री राम!
श्रीधर वेम्बू के अलावा कई बिजनेसमैन्स को राम मंदिर के अभिषेक समारोह में उपस्थित होंगे। इस लिस्ट में भारती एंटरप्राइजेज के चेयरपर्सन सुनील मित्तल और अपोलो अस्पताल की वाइस-चेयरपर्सन प्रीता रेड्डी शामिल हैं। उत्तर प्रदेश में राम मंदिर 2.77 एकड़ विवादित भूमि पर बना है। प्रतिष्ठा समारोह में लोगों का लगातार बढ़ रही भीड़ को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मंदिर प्रशासन ने भक्तों से 22 जनवरी के दिन अयोध्या की यात्रा न करने की अपील की है।
राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने रामलला के दर्शन के लिए जाने की योजना बना रहे भक्तों को सलाह दी है कि वे अपनी यात्रा 26 जनवरी के बाद तक के लिए स्थगित कर दें। इस बीच राम मंदिर के मुख्य पुजारी ने प्रतिष्ठा से पहले कथित तौर पर रामलला की मूर्ति की खुली आंखों वाली तस्वीरें लीक होने के बाद जांच की मांग की है। मंदिर के गर्भगृह के अंदर रखी गई कपड़े से ढकी हुई नई मूर्ति की आंखों को पहली तस्वीर गुरुवार देर रात सोशल मीडिया पर सामने आई थी।