Credit Cards

Aakash IPO :  FY24 में आकाश को लिस्ट करा सकती है Byju’s, 1 अरब डॉलर जुटाने का बना रही प्लान, जानिए डिटेल

Aakash के IPO का साइज कंपनी की 3.5-4 अरब डॉलर वैल्यूएशन के साथ एक अरब डॉलर की रेंज में हो सकता है। कंपनी के अगले साल जनवरी तक मार्केट रेगुलेटर के पास ड्राफ्ट पेपर फाइल किए जाने की उम्मीद है

अपडेटेड Nov 03, 2022 पर 10:11 AM
Story continues below Advertisement
भारत के सबसे ज्यादा वैल्यूएबल स्टार्टअप बायजूस अगले साल की पहली छमाही में अपनी सब्सिडियरी आकाश की लिस्टिंग की तैयारी कर रही है। आकाश एक ऑफलाइन कोचिंग चेन है

Aakash IPO : भारत के सबसे ज्यादा वैल्यूएबल स्टार्टअप बायजूस अगले साल की पहली छमाही में अपनी सब्सिडियरी आकाश की लिस्टिंग की तैयारी कर रही है। आकाश एक ऑफलाइन कोचिंग चेन है। मनीकंट्रोल को सूत्रों के हवाले से यह जानकारी मिली है।

एक सूत्र ने कहा, Aakash एक प्रॉफिटेबिल कंपनी है और भारत को बेहतर तरीके से समझने वाला एक मजबूत ब्रांड हैं। इनवेस्टर्स की राय में इसे यहां पर लिस्ट कराया जाना चाहिए। वहीं बायजूस (Byju) की अभी भी अपनी अमेरिकी बाजार में लिस्टिंग की योजना है, जो आकाश की लिस्टिंग के बाद हो सकता है।

कितना होगा आईपीओ का साइज


Aakash के IPO का साइज कंपनी की 3.5-4 अरब डॉलर वैल्यूएशन के साथ एक अरब डॉलर की रेंज में हो सकता है। कंपनी के अगले साल जनवरी तक मार्केट रेगुलेटर के पास ड्राफ्ट पेपर फाइल किए जाने की उम्मीद है और जून, 2024 तक या वित्त वर्ष 24 की पहली छमाही में लिस्टिंग की योजना है।

Bikaji Foods International IPO: बीकाजी फूड्स का आईपीओ खुला, क्या आपको इस इश्यू में इनवेस्ट करना चाहिए?

बायजूस की लिस्टिंग में क्यों हो रही देरी

बायजूस ने मैक्रोइकोनॉमिक हालात में अनिश्चितताओं के बीच अपने IPO में देरी के बीच आकाश की लिस्टिंग की हिस्सेदारी बेचने की योजना बनाई है।

दरअसल, लॉस मेकिंग कंपनियों को बाजार की अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिल रही है। Zomato, Paytm और PBFintech जैसी न्यू एज टेक कंपनियों के शेयर इस साल अभी तक क्रमशः 56 फीसदी, 50 फीसदी और 59 फीसदी टूट चुके हैं।

बायजूस को कितना हुआ घाटा

Byju's का वित्त वर्ष 21 में घाटा 20 गुना बढ़कर 4,589 करोड़ रुपये हो गया था, जबकि रेवेन्यू सिर्फ 2,428 करोड़ रुपये रहा था।

सबसे पहले टेकक्रंच ने यह खबर दी थी। मनीकंट्रोल की इस खबर पर बायजूस से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, वहीं आकाश ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

Byju’s ने अप्रैल, 2021 में 95 करोड़ डॉलर की कैश और स्टॉक डील के जरिये आकाश को खरीदा था, जो भारत के एजुकेशन सेक्टर के सबसे बड़े सौदों में से एक था। कंपनी ने Aakash को किए जाने वाले पेमेंट का एक हिस्सा 23 सितंबर, 2022 के लिए टाल दिया था।

Mohit Parashar

Mohit Parashar

Tags: #IPO

First Published: Nov 03, 2022 10:09 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।