Credit Cards

Bikaji Foods International IPO: बीकाजी फूड्स का आईपीओ खुला, क्या आपको इस नमकीन इश्यू में इनवेस्ट करना चाहिए?

Bikaji Foods इस इश्यू से प्रमोटरों को 881 करोड़ रुपये के शेयर बेचने का मौका दे रही है। इस आईपीओ में 7 नवंबर तक इनवेस्ट किया जा सकता है। कंपनी ने प्राइस बैंड 285-300 रुपये रखा है

अपडेटेड Nov 03, 2022 पर 9:48 AM
Story continues below Advertisement
Bikaji ने एंकर इनवेस्टर्स को 300 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर शेयर एलॉट किए हैं।

Bikaji Foods International IPO: आपने बीकाजी फूड्स की मिठाइयां जरूरी खाई होगी या इसके रेस्त्रा में लंच या डिनर किया होगा। कंपनी का आईपीओ 3 नवंबर (गुरुवार) को खुल गया है। यह इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (Offer for Sale) है। इसका मतलब है कि इस इश्यू के जरिए कंपनी के प्रमोटर अपने शेयर बेचेंगे। इश्यू से मिलने वाले पैसे कंपनी के पास नहीं जाएंगे।

बीकाजी फूड्स को ज्यादातर लोग इसलिए भी जानते होंगे क्योंकि मशहूर एक्टर अमिताभ बच्चन इसके ऐड में आते हैं। ऐड की टैगलाइन है-Amitji loves Bikaji। लेकिन, सवाल है कि क्या बीकाजी का आईपीओ भी उसकी मिठाइयों की तरह मन को खुश कर देने वाला है?

यह भी पढ़ें : Medanta IPO: एंकर इनवेस्टर्स से 661 करोड़ जुटाए, आज खुलेगा इश्यू, जानिए क्या निवेश करना ठीक है?


अगर एनालिस्ट्स की मानें तो यह इश्यू कंपनी की मिठाइयों जैसा नहीं है। कई एनालिस्ट्स ने इनवेस्टर्स को इस आईपीओ में पैसे लगाने की सलाह दी है। लेकिन, उनका कहना है कि निवेशकों को यह जान लेना चाहिए कि इस इश्यू में शेयर की कीमतें बहुत ज्यादा रखी गई हैं। इसके अलावा इस इश्यू का मकसद कंपनी के प्रमोटरों को सिर्फ अपने शेयरों को बेचने का मौका देना है।

कंपनी इस इश्यू से प्रमोटरों को 881 करोड़ रुपये के शेयर बेचने का मौका दे रही है। इस आईपीओ में 7 नवंबर तक इनवेस्ट किया जा सकता है। कंपनी ने प्राइस बैंड 285-300 रुपये रखा है। कंपनी ने 2 नवंबर को बताया है कि वह पहले ही 36 एंकर इनवेस्टर्स से 262.11 करोड़ रुपये जुटा चुकी है। कंपनी ने एंकर इनवेस्टर्स को 300 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर शेयर एलॉट किए हैं। एंकर इनवेस्टर्स में Government of Singapore, ICICI Prudential, HDFC Mutual Fund, Nippon Life India, Aditya Birla Sun Life, Whiteoak Capital, Blackrock Global Funds, Goldman Sachs, Morgan Stanley और Kotak Mutual Fund शामिल हैं।

ब्रोकरेज फर्म एंजेल वन का कहना है कि शेयर के प्राइस बैंड के ऊपरी स्तर पर फाइनेंशियल ईयर 2021-22 के ईपीएस के मुकाबले इसका P/E 98.5 गुना है। यह प्रतीप स्नैक्स, Nestle India और Britannia Industries जैसी प्रतिद्वंदी कंपनियों के मुकाबले बहुत महंगा दिखता है।

हालांकि, ज्यादा वैल्यूएशन के पीछे बीकाजी की दलील यह है कि उसकी रेवेन्यू और नेट प्रॉफिट ग्रोथ प्रतिद्वंद्वी कंपनियों के मुकाबले बेहतर है। पिछले दो सालों में कंपनी के रेवेन्यू और नेट प्रॉफिट की ग्रोथ (CAGR) क्रमश: 22 फीसदी और 16 फीसदी रही है। कंपनी का यह भी कहना है कि उसका ब्रांड बहुत स्ट्रॉन्ग है। कंपनी की मौजूदगी देशभर में है। हालांकि, इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि बीकाजी जिस बिजनेस में है, उसमें काफी प्रतियोगिता है।

ब्रोकरेज फर्म चॉइस ब्रोकिंग के एनालिस्ट राजनाथ यादव ने कहा, "कंपनी जिस फूड मार्केट में ऑपरेट करती है, उसमें छोटी-छोटी कंपनियों (unorganized Players) का दबदबा है। ज्यादा वैल्यूएशन के बावजूद यह बीकाजी के कम ऑपरेटिंग मार्जिन का कारण हो सकता है। हाई इनफ्लेशन के बीच हम बीकाजी का प्रॉफिट मार्जिन आगे भी बरकरार रहने को लेकर आश्वस्त नहीं हैं। इसलिए हमने इस इश्यू को सावधानी के साथ सब्सक्राइब करने की सलाह निवेशकों को दी है। "

ब्रोकरेज फर्म जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के एनालिस्ट्स का कहना है कि बीकाजी का इश्यू बहुत महंगा दिखता है। हालांकि, एनालिस्ट्स ने इश्यू में निवेश करने की सलाह दी है। उनका कहना है कि ज्यादा रिस्क लेने वाले इनवेस्टर्स इस इश्यू में छोटी अवधि के लिए पैसे लगा सकते हैं।

Rakesh Ranjan

Rakesh Ranjan

First Published: Nov 03, 2022 9:42 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।